MP Weather Today: राहत की खबर! इस सप्ताह MP में दस्तक दे देगा मॉनसून, भोपाल सहित 18 जिलों में भारी बारिश
MP Weather: आईएमडी भोपाल के निदेशक ने कहा कि 29 जून तक मॉनसून के पूरे राज्य में फैलने की संभावना है. शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से 9 घंटों में मध्य प्रदेश के सिवनी में 21 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई
![MP Weather Today: राहत की खबर! इस सप्ताह MP में दस्तक दे देगा मॉनसून, भोपाल सहित 18 जिलों में भारी बारिश Weather Update Today 24 June Madhya Pradesh IMD Forecast Heatwave Bhopal Jabalpur Sehore Ka Mausam MP Weather Today: राहत की खबर! इस सप्ताह MP में दस्तक दे देगा मॉनसून, भोपाल सहित 18 जिलों में भारी बारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/79d31a833f5e7c1d871483db0c2717f11687570220156584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Today in MP: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत की खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राजधानी भोपाल सहित 18 जिलों में शुक्रवार-शनिवार के बीच प्री-मॉनसून बारिश हुई है. वहीं, भोपाल में 12 घंटों में (सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे तक) डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई.
पिछले दो दिन में छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली. आईएमडी भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून के 24 या 25 जून को मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है और यह 26 या 27 जून को राज्य की राजधानी भोपाल में पहुंच सकता है.'
29 जून तक राज्य भर में आ जाएगा मॉनसून
आईएमडी भोपाल के निदेशक ने कहा कि 29 जून तक मॉनसून के पूरे राज्य में फैलने की संभावना है. पिछले साल मॉनसून अपने सामान्य समय से एक दिन पहले 16 जून को राज्य में पहुंचा था और 21 जून तक यह एमपी के 80 प्रतिशत हिस्से पर छा गया था. केरल में मॉनसून अपने सामान्य समय से सात दिन की देरी से आठ जून को पहुंचा था.
मध्य प्रदेश में इन जगहों पर हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से 9 घंटों में मध्य प्रदेश के सिवनी में 21 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि मंडला और रायसेन में 18-18 मिलीमीटर, पंचमढ़ी में 14 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 13 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 11 मिलीमीटर, सागर में 9 मिलीमीटर और ग्वालियर में 8 मिलीमीटर बारिश हुई.
यह भी पढ़ें: MP News: बिपरजॉय तूफान का भोपाल में दिखा असर, मानसून से पहले इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)