MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा.प्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में सोमवार को कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार छतरपुर, बिजुरी, उमरिया, अनूपपुर और गोहपारू में 1-1 सेमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा प्रदेश के बाकी के इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा.  


क्या बारिश की वजह से गिरा है मध्य प्रदेश में तापमान 


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक बारिश की वजह से रीवा, सागर और ग्वालियर संभाग के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है. बाकी के संभागों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम. सागर संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम और बाकी के संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा. 


प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने से तापमान नहीं बढ़ पा रहा है. यही वजह है कि अप्रैल के अंतिम हफ्ते में भी प्रदेश में कहीं लू नहीं चल रही है. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया.सोमवार को खरगोन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 39,धार में 38.3, रतलाम में 38.2, भोपाल में 37.5,नर्मदापुरम में 37.2, इंदौर में 36.6, जबलपुर में 34.7, ग्वालियर में 32.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले हफ्ते में भी मध्य प्रदेश के लोगों को लू से राहत ही मिलेगी.


मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम


मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों की अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग का अनुमान हैं कि रीवा संभाग के जिलों में और निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इन इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है. 


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: एमपी की इन 66 सीटों पर दिग्विजय सिंह की 'खास नजर', यहां जीत के लिए तरसी कांग्रेस!