Madhya Pradesh Weathr Today: दस दिन के लिए मध्य प्रदेश से विदा हुआ मानसून, इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
Weather Today in Madhya Pradesh: बारिश की लंबी खेंच किसानों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है. बारिश नहीं होने की वजह से पीले सोने के नाम से विख्यात सोयाबीन की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश से मानसून ने 10 दिन के लिए फिर विदाई ले ली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का अनुमान नहीं है. इस दौरान ग्वालियर, रीवा, चंबल, शहडोल और सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम की एक्टिविटी नहीं होने की वजह से फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 10 तक प्रदेश में तेज बारिश नहीं होगी. इस दौरान मौसम खुला रहेगा,जबकि धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी.इधर बारिश की लंबी खेंच की वजह से फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.
बारिश में पिछड़ गया है मध्य प्रदेश
आपको बता दें कि अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का टॉरगेट पूर्ण नहीं हो सका है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर जिले में हुई है. यहां अब तक बारिश का आंकड़ा 41 इंच के पार पहुंच गया है. वहीं दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है.सिवनी में 37.33 इंच, मंडला-जबलपुर में 35 इंच, डिंडोरी बारिश रिकार्ड की गई है. इसी तरह से इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28-28 इंच बारिश हुई है. इसी तरह दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर में बारिश का आंकड़ा 24 इंच तक ही पहुंच सका है.
फसलों पर पड़ रहा है विपरीत प्रभाव
बारिश की लंबी खेंच किसानों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है. किसानों के अनुसार बारिश नहीं होने की वजह से पीले सोने के नाम से विख्यात सोयाबीन की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.सोयाबीन फसल के पत्ते भी पीले पड़ रहे हैं.यदि समय रहते बारिश नहीं हुई तो सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी में ट्रक ने आठ गायों को रौंदा, पांच की मौत