MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक, दो जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल
Weather Today in MP: पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर मानसून-पूर्व बारिश भी हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है.
MP Weather Today: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटों में राज्य के दो जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों में भारी बारिश होने के आसार के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. आईएमडी भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शनिवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी. 28 या 29 जून तक यह पूरे प्रदेश में पहुंच जाएगा.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
बालासुब्रमण्यम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर मानसून-पूर्व बारिश भी हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में मानसून अपनी सामान्य अवधि से एक दिन पहले 16 जून को राज्य में पहुंचा था और 21 जून तक यह राज्य के 80 प्रतिशत हिस्से में छा गया था. केरल में मानसून इस साल अपनी सामान्य अवधि से सात दिन की देरी से आठ जून को पहुंचा.
गरज-चमक की भी संभावना
वहीं, आईएमडी ने मध्य प्रदेश के दो जिलों छिंदवाड़ा एवं सिवनी में अगले 24 घंटों में (रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश (115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक) के साथ गरज-चमक की संभावना के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, आईएमडी ने इस दौरान राज्य के नौ जिलों बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया एवं सिवनी में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा (64.5 मिलीमीटर सं 115.6 मिलीमीटर तक) एवं गरज चमक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
बीते 24 घंटे में इतनी हुई बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) मध्य प्रदेश के सीधी में 44.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सतना में 42.3 मिलीमीटर, रीवा में 31.6 मिलीमीटर, रतलाम में 25.4 मिलीमीटर, गुना में 22.4 मिलीमीटर, खजुराहो में 18.8 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 11.6 मिलीमीटर और खरगोन में 9.8 मिलीमीटर पानी बरसा.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव में टिकट बंटवारे पर कमलनाथ ने किया साफ, कहा- 'सर्वे कराएंगे और फिर...'