MP-Rajasthan Weather Today: मध्य प्रदेश में अब चढ़ने लगा है पारा, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
Weather Today in MP-Rajasthan: मध्य प्रदेश में धूप तेज होने लगी है.शनिवार सुबह को प्रदेश के अधिकांश जिलों में चिलचिलाती धूप निकली. इस वजह से प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा है.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश का असर अब कम हो रहा है. इसकी वजह से पारा अब धीरे-धीरे चढ़ रहा है. इसके अगले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ने के आसार हैं. शनिवार को प्रदेश की अधिकांश हिस्सों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया है. वहीं मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां रुक गई हैं. आज प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि इसका असर अभी तापमान पर नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्से में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम ही दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में धूप तेज होने लगी है.शनिवार सुबह को प्रदेश के अधिकांश जिलों में चिलचिलाती धूप निकली. इस वजह से प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा है. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस राजगढ़, खजुराहो, दमोह, दतिया में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस मलाजखंड बालाघाट में दर्ज हुआ. वहीं प्रदेश की अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इससे रात में भी गर्मी लग रही है.
शनिवार को प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है. यह बारिश जबलपुर, ग्वालियर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं देखी गई.प्रदेश के बाकी के जिलों में मौसम शुष्क रहा.कहीं से भी ओलावृष्टि की खबर नहीं मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने जबलपुर संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की आशंका है.
आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
राजस्थान के मौसम में बदलाव जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 25 मार्च की शाम के बाद से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा. इसकी वजह से बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों में कमी आई. विभाग ने अगले सात दिन तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया है. प्रदेश में रविवार से फिर गर्मी बढ़ने का अनुमान लगाया है. अप्रैल के पहले हफ्ते में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है,इससे मौसम बदल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक 31 मार्च तक राज्य में मौसम में साफ रहेगा. इस दौरान पारा चढ़ेगा. उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर के इलाके में एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान के कई इलकों में शनिवार शाम से मौसम साफ होने लगा. अब दो-तीन अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं. राजस्थान में 29 मार्च को जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें