MP Weather Today: मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. आज नौतपा का दूसरा दिन है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है.वहीं नौतपा के पहले दिन प्रदेश के 21 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इस दौरान खंडवा, खरगोन और शाजापुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.


यहां पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.


इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग जिन जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है उनमें राजगढ़, मुरैना, श्योपुरकलां, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ शामिल हैं. 


इन जिलों में ऑरेंट अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार झाबुआ, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन, इंदौर, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झज्ञबुआ शामिल हैं. जबकि भोपाल, विदिशा, सीहोर, नरसिंहपुर, रायसेन, उमरिया जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


सबसे कम पचमढ़ी का तापमान
प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा चढ़ा हुआ है, लेकिन पचमढ़ी में फिलहाल राहत है. पचमढ़ी में शनिवार का अधिकतम तापमार 36.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 22.6, मलाजखंड का अधिकतम पारा 38.0, न्यूनतम 25.2, सिवनी 38.4-26.6, नर्मदापुरम 40.5-29.7, रीवा 40.8-28.5, बैतूल 41.2-26.7, छिंदवाड़ा 41.6-24.4, सीधी 41.4-30.2, उमरिा 41.5-29.2, मंडला 41.6-27.0, नौगांव 42.2-28.4, सतना 42.6-30.5, रायसेन 43.0-29.0, सागर 43.0-26.9, खजुराहो 43.4-30.6, गुना 43.5-29.0, दमोह 43.6-30.8, नरसिंहपुर 43.6-24.4, धार 44.0-29.1, टीकमगढ़ 44.0-30.0, रतलाम 45.0-29.8, शाजापुर 45.5-29.7, खंडवा 45.5-29.4 और खरगोन में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 29.6 रहा.


वहीं प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए शासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. डॉक्टरों को छुट्टियों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोक लगाई गई है.अस्पतालों में लू, वायरल और अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए डॉक्टरों को छुट्टियों पर रोक लगाई गई है.


यह भी पढ़ें: इंदौर में 2 साल की बच्ची को ढाबे पर भूल आए मां-बाप, खाना खाकर चले गए घर, पुलिस की मदद से ऐसे मिली वापस