Weather Today In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)आज फिर बारिश होगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार, आज आधा मध्य प्रदेश बारिश से तरबतर होगा. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश होगी, जबकि 24 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, ट्रफ लाइन और नमी है. इसी वजह से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. 


अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि शेष 24 जिलों में हल्की बारिश होगी. इन 24 घंटों के दौरान जबलपुर (Jabalpur), ग्वालियर (Gwalior) और इंदौर (Indore) जैसे बड़े शहरों में राहत रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, जिन 28 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, उनमें विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम (Narmadapuram), बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार (Dhar), उज्जैन (Ujjain), देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी, मंडला, सागर (Sagar) और बालाघाट (Balaghat) जिले शामिल हैं.


इन जिलों में होगी हल्की बारिश
वहीं 24 जिलों में राहत रहेगी. इन जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. इन जिलों में खरगोन, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले शामिल हैं. बता दें बीते 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम में हुई बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी भर गया.


नर्मदापुरम तरबतर
बता दें नर्मदापुरम में दो इंच से ज्यादा बारिश हुई है. बारिश का क्रम सुबह 4 बजे से शुरु हो गया था. हालांकि बारिश रुक-रुककर हो रही थी. इस दौरान लगभग दो इंच बारिश हुई. झमाझम बरसात की वजह से सड़के जलमग्र हो गई, तो वहीं निचली बस्तियों में पानी भर गया.


MP Wildlife: कूनो से पहले गांधीसागर अभ्यारण्य में शुरू होगी चीता सफारी, क्या दक्षिण अफ्रीका से फिर लाए जाएंगे चीते