MP Weather Today: मध्य प्रदेश में आज फिर हो सकती है बारिश, इन जिलों के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट
Weather Today in MP: रविवार को हुई ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान पन्ना जिले में हुआ है. वहां 20 से अधिक गांवों में फसलें प्रभावित हुई हैं. इस समय चना, गेहूं, सरसों, प्याज आदि फसल पककर तैयार है.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को बेमौसम बारिश हुई. कुछ जगहों पर ओले भी गिरे. अनूपपुर, पन्ना, सतना, बालाघाट, मंडला, सिवनी और शहडोल में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई. प्रदेश के सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल के संभागों के साथ कुछ और इलाकों में सोमवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में कबतक रहेगा ऐसा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 29 मार्च तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं आने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक आज सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल के संभागों के साथ-साथ बैतूल, सीधी और सिंगरौली जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल के संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
रविवार को हुई ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान पन्ना जिले में हुआ है. वहां 20 से अधिक गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस समय खेतों में चना, गेहूं, सरसों, प्याज आदि फसल पककर तैयार है. बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से इसे नुकसान पहुंच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के शहडोल जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई है,जबकि शेष संभागों का मौसम शुष्क रहा.
कैसा है मध्य प्रदेश का तापमान
प्रदेश के सभी संभागों और जिलों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. उज्जैन,इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से कम और बाकी के संभागों में सामान्य रहा. रविवार को नर्मदापुरम में प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग में काफी बढ़ा है. बाकी के संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस धार में दर्ज किया गया.