MP Weather Today: एमपी में फिर एक्टिव हुआ मॉनसूनी सिस्टम, प्रदेश के इन संभागों में अगले 2-3 दिन होगी जमकर बरसात
MP Weather: सिवनी जिले में एक जून से अब तक 27 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर नरसिंहपुर है, जहां 26.11 बारिश दर्ज की गई है हरदा, इंदौर और सीहोर में 24 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
Weather Today In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 3-4 दिन की राहत के बाद फिर से मॉनसूनी सिस्टम एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिन मध्य प्रदेश में जमकर बरसात होगी. इस मॉनसूनी सिस्टम का असर पांच संभागों में रहेगा, जिसमें ग्वालियर (Gwalior), चंबल, शहडोल, जबलपुर (Jabalpur),रीवा (Rewa) और सागर (Sagar) संभाग शामिल हैं. इन संभागों में जमकर बरसात होगी.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है इस नए मानसूनी सिस्टम का असर महज 2-3 दिन ही रहेगा. इसके बाद बारिश से राहत मिल जाएगी. फिर 5 अगस्त के बाद प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरु होगा. मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा और आंध्रा पोस्ट के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र है, इस वजह से अगले 2-3 दिन तक बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी.
इन जिलों में बारिश का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंडला, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है, जबकि रायसेन, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भी तेज बारिश के आसार हैं. वर्तमान में ओडिशा और आंध्रा पोस्ट के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र है, जिसकी वजह से मॉनसूनी सिस्टम एक्टिव रहेगा.
सिवनी जिला अब भी टॉप पर
हालांकि इसका असर महज 2-3 दिन ही रहेगा. इसके बाद बारिश पर कुछ दिन के लिए ब्रेक लग जाएगा. प्रदेश में फिर 5 अगस्त के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरु होगा. बारिश के मामले में सिवनी जिला शुरुआत से ही टॉप पर चल रहा है. 1 जून से अब तक सिवनी जिले में 27 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर नरसिंहपुर है जहां 26.11 बारिश दर्ज की गई है. छिंदवाड़ा, हरदा, इंदौर और सीहोर में 24 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
वहीं मंडला, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम और विदिशा में 20 इंच से ज्यादा बारिश हुई है, जबकि सबसे कम बारिश सतना जिले में हुई है. 1 जून से अब तक सतना जिले में आठ इंच से कम बारिश हुई है. वहीं रीवा, सिंगरौली, दतिया और ग्वालियर में 10 इंच से कम बारिश दर्ज की गई है.