Weather Today In Madhya Pradesh: मानसून ने अपनी दस्तक के साथ ही पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को तरबतर करना शुरु कर दिया है. बीते सप्ताह भर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का क्रम जारी है, तो वहीं मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है इस दौरान कई जिलों में बिजली भी गिरेगी. मध्य प्रदेश में मानसून ने पांच दिन पहले दस्तक दी थी. मानसून की दस्तक के साथ ही मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरु भी हो गया. 


यही नहीं शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी निर्मित हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश में  29 और 30 जून को भारी बारिश बारिश होगी. साथ ही विभाग ने बिजली करने की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को मध्य प्रदेश के 16 जिलों में बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल (Bhopal), उज्जैन (Ujjain),नर्मदापुरम, इंदौर, शहडोल, जबलपुर (Jabalpur),सागर (Sagar),ग्वालियर, रीवा संभाग के राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सीधी, सतना, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


भोपाल में चार दिन असर
मौसम विभाग ने भोपाल में बारिश का चार दिन असर बताया है. मौसम विभाग के अनुसार 29-30 जून के साथ-साथ एक और दो जुलाई को भोपाल बारिश होगी. बता दें गुरुवार सुबह से ही भोपाल में बारिश का दौर शुरु हो गया है. वहीं बारिश की शुरुआत होते ही लोगों को गर्मी से भी निजात मिल गई है. बारिश का असर होते ही तापमान में भी गिरावट आई है.


मौसम विभाग अनुसार बुधवार को पचमढ़ी का पारा 23.4 रहा, जबकि बैतूल 25.5, सिवनी 25.6, छिंदवाड़ा 25.8, मंडला 25.8, मलांजखंड 26.0, उमरिया 27.8, धार 28.1, नर्मदापुरम 28.3, उज्जैन 28.5, सागर 28.8, दमोह 29.0, रीवा 29.4 डिग्री रहा.


Indore: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा अमेरिका के लोगों को ठगने वाला युवक, FBI के इनपुट पर फ्रॉड का भंडाफोड़