MP Weather Today: कहीं धूप कहीं छांव, आज 36 डिग्री तक जाएगा तापमान, लेकिन यहां छाए रहेंगे बादल
Weather Today in MP: मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. बाकी के संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा.
![MP Weather Today: कहीं धूप कहीं छांव, आज 36 डिग्री तक जाएगा तापमान, लेकिन यहां छाए रहेंगे बादल Weather Update Today 3 March Madhya Pradesh IMD Forecast Heatwave Bhopal, Indore, Gwalior Ka Mausam MP Weather Today: कहीं धूप कहीं छांव, आज 36 डिग्री तक जाएगा तापमान, लेकिन यहां छाए रहेंगे बादल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/c6ecfd06724cbd929f7f0734909c77651677806619484271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Report: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को पिछले कई दिनों से बढ़ रही गर्मी से राहत दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. इस कारण राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में चक्रवाती हवा का घेरा बना है. इसके असर से मध्य प्रदेश में भी बादल छा रहे हैं. आज से फिर गर्मी बढ़ने के आसार हैं. गुरुवार को मध्य प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक गुरुवार को राजगढ़ में पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
कहां-कहां हुई बारिश
केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. बाकी के संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट ग्वालियर संभाग के जिलों में देखी गई है. बाकी के संभागों के जिलों के अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. इंदौर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और बाकी के संभागों में सामान्य से काफी अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया.
कहां चढ़ा और कहां उतरा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के न्यूनतम तापमान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य, सागर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक और बाकी के संभागों में सामान्य से अधिक रहा.
वहीं अगर आज के तापमान के पूर्वानुमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में आज का तापमान 18 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं इंदौर में पारा 19 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.जबलपुर का तापमान 17 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ग्वालियर का तापमान 16 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है तो सतना में इसके 17 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)