Weather Today in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. गर्मी के दिनों में बारिश जैसे हालात बने हुए हैं. बीते सप्ताह भर से प्रदेश में हर दिन किसी न किसी जिले शहर में बारिश हो रही है. साथ ही ओले भी बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार मई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
बीते सप्ताह भर से बादलों ने मध्य प्रदेश में डेरा डाल रखा है.यहां हर दिन किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है. मौसम में आए परिवर्तन ने पूरी तरह से गर्मी से निजात दिला दी है. यहां हर दिन बारिश हो रही है. रविवार को भी प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान है, जबकि कई दो दर्जन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है.
इस सिस्टम से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश में वेटर्न डिस्टर्बेंस सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश भर में बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है रविवार को प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार यहां आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, गुना, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, खरगोन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर और बालाघाट में रविवार को आंधी चलेगी. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. बाकि अन्य जिलों में ओले गिरने का भी अनुमान है.
अब तक बिजली गिरने से पांच की मौत
बता दें बीते सप्ताह से बदले मौसम की वजह से प्रदेश में बिजली गिर रही है. प्रदेश में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. बदले मौसम को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने एडवायजरी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार घर के अंदर रहें. खिड़कियों और दरवाजे बंद रखें. संभव हो तो यात्रा से बचें. पेड़ों के नीचे खड़े न हो. कांक्रीट के फर्श प न लेटे और दीवारों का सहारा न लें. उन सभी वस्तुओं से दूर रहे, जो बिजली का संचालन करती हो.
Watch: बुलेट के मडगार्ड पर बैठा था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो कान पकड़कर कहने लगा सॉरी