MP Weather Forecast: अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं राज्य के आठ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिरने की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान भोपाल, इंदौर, गवालियर सहित अन्य जिलों को बारिश से राहत रहेगी. इन जिलों में केवल हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से पांच अगस्त से पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक मौसमी सिस्टम एक्टिव होने की वजह से फिलहाल प्रदेश के कुछ जिलों में ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग का मानना है कि जल्द ही एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इससे पांच अगस्त से पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश 18 जिलों में बारिश का अनुमान है, जबकि आठ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है उनमें सिंगरौली, अशोकनगर, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ शामिल हैं.जबकि जिन आठ जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, उन जिलों में बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, सतना और रीवा शामिल हैं.
प्रदेश के 35 जिलों को मिल सकती है बारिश से राहत
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान 35 जिलों में राहत रहेगी. इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, निवाड़ी और नरसिंहपुर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें