(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Weather Update: आज से दो-तीन दिन के लिए मध्य प्रदेश से विदा लेगा मानसून, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
MP Ka Mausam: अगले 24 घंटे के दौरान सतना, पन्ना में अति बारिश की संभावना है. वहीं विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर में भी भारी बारिश संभव है.
लगातार बारिश से परेशान हो चले भोपाल वासियों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी राजधानी भोपाल में बारिश से राहत मिलेगी. हालांकि शाम 4 बजे के बाद हल्की बारिश हो सकती है. इधर मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि मंगलवार से 2-3 दिन के लिए प्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान सतना, पन्ना में अति बारिश की संभावना है. वहीं विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर में भी भारी बारिश की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के बाद अगले दो-तीन दिन तक बारिश से एमपी से विदा हो जाएगी.
पांच अगस्त से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से प्रदेश में अगले 2-3 दिन तक बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार नया सिस्टम फिर से एक्टिव होगा, जिसके बाद 5 अगस्त से पूरे प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरु हो जाएगा. बारिश के मामले में पूरे प्रदेश में सिवनी जिला टॉप पर चल रहा है. सिवनी जिले में एक जून से अब तक 28 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं दूसरे नंबर पर नरसिंहपुर है,जहां इस दौरान 27 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. इसके बाद छिंदवाड़ा, हरदा, इंदौर, रतलाम और सीहोर है, जहां 24 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. जबकि भोपाल, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, शहडोल, आगर मालवा, अलीराजपुर, भिंड, गुना, झाबुआ, नीमच, श्योपुर, शिवपुरी में 16 इंच बारिश रिकार्ड की गई है.
एमपी में कहां हुई है सबसे कम बारिश
भले ही पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी हो, लेकिन सबसे कम बारिश के मामले में सतना जिला है.सतना में एक जून से अब तक 11 इंच बारिश ही हो सकी है.जबकि ग्वालियर, रीवा, सिंगरौली, अशोकनगर और दतिया जिले में भी यही हाल है.यहां भी कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें