MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक दो सेंटीमीटर बारिश बालाघाट में दर्ज की गई.मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है.बारिश वाले कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग को अगले दो दिन तक प्रदेश के मौसम में किसी तरह के विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है.
मध्य प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई. इनके अलावा प्रदेश के बाकी के संभागों में मौसम शुष्क रहा है.इस दौरान सबसे अधिक बारिश बालाघाट में दो सेंटीमीटर दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमके के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं भोपाल, शहडोल, जबलुपर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसके अलावा ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
किस संभाग के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
इनके अलावा भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश का असर मध्य प्रदेश के तापमान पर भी पड़ा है. विभाग का कहना है कि प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक और बाकी के संभाग के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दमोह में दर्ज किया गया.
वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह शहडोल संभाग के जिलों में काफी कम और बाकी के संभागों के जिलों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें