Today Weather In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉनसून (Monsoon) एक्टिव है. इसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार को  प्रदेश के  विदिशा (Vidisha), रायसेन (Raisen) और नर्मदा पुरम (Narmadapuram) समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज शुक्रवार को भी कई जिलों  में भारी बारिश का अनुनान जताया है. 


मौसम विभाग ने, शुक्रवार को  नर्मदा पुरम, बेतूल (Betul), नरसिंहपुर (Narsinghpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी (Seoni) मंडला और बालाघाट जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने इसे लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के हरदा (Harda), गुना (Guna), अशोकनगर (Ashoknagar), शिवपुरी (Shivpuri), दतिया (Datia), भिंड (Bhind), सतना (Satna),रीवा (Rewa), उमरिया (Umaria), शहडोल (Shahdol), अनूपपुर, कटनी (Katni), पन्ना, दमोह (Damoh), सागर (Sagar), छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में शुक्रवार को भारी बारिश  की संभावना जताई है.


इन जिलों में रहेगा यलो अलर्ट
मौसम विभाग  की ओर से इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज के अलावा कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है. इनमें सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, धार, इंदौर, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुर, सीधी, सिंगरौली जिले शामिल हैं. साथ ही जबलपुर, डिंडोरी, सागर, रीवा, राजगढ़ के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक बारिश दर्ज हुई है.


गौरतलब है कि येलो अलर्ट को मौसम को लेकर खतरे की पहली घंटी माना है. वहीं मौसम कुछ और खराब होने पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. इसके साथ-साथ जब मौसम ज्यादा बिगड़ जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है, तो मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया जाता है. 


MP Election 2023 News: चुनावी साल में मुफ्त की रेवड़ी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वीडियो वायरल