MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में मौसम ने होली के ठीक पहले करवट ली है. इसकी वजह से कई जिलों में तेज ठंडी हवा चली तो कई जगह गरज-चमक के साथ बाछारें पड़ीं. भोपाल में करीब 15 मिमी बारिश दर्ज की गई है. कई इलाकों से ओले गिरने की भी खबर है. इसका परिणाम यह हुआ है कि कई जगह पारे ने जबरदस्त गोता लगाया है. इस बारिश और ओले से गेहूं और चने की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. 


मध्य प्रदेश में कहां कैसा रहा मौसम


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक गुना और बमौरी में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं मंदसौर और रतलाम जिले में कई जगह ओले गिरने की भी खबर है.


मौसम विभाग का कहना  है कि प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है. हालांकि तापमान नर्मदापुर संभाग के जिलों में विशेषरूप से गिरा है. बाकी के संभागों और जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम, रीवा और सागर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और शेष संभागों में सामान्य रहा. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया. 


वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में यह काफी गिरा है. बाकी के संभागों में इसमें कोई विशेष परिवर्तन नहीं आया है. ग्वालियर, उज्जैन, रीवा और सागर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और शेष संभागों के जिलों में सामान्य बना रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया.


मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार आज नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों तथा नीमच, मंदसौर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.इन संभागों में कहीं-कहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.  


वहीं आज के तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में आज का पारा 17 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इसी तरह इंदौर में पारा 20 से 32, जबलपुर में 17 से 34, ग्वालियर में 17 से 31 और सतना में 18 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 


ये भी पढ़े 


Holi 2023: राजघराने की होलिका दहन के साथ शुरू हुआ रंगों का त्योहार, आज भी निभाई जाती है 300 साल पुरानी ये परंपरा