MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश अब खत्म हो गई है. हालांकि शनिवार को प्रदेश के पांच संभागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के बाकी के हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. इसका असर तापमान पर भी पड़ा है. शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आद भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.


शनिवार को मध्य प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक शनिवार को इंदौर, भोपाल उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. रतलाम में 0.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि उज्जैन में सिर्फ बूंदाबांदी हुई.इससे पहले शुक्रवार-शनिवार के बीच इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई.


बारिश की वजह से प्रदेश का पारा गिर गया था. लेकिन शनिवार को इसमें उछाल आया. शनिवार को निकली तेज धूप ने लोगों को परेशान किया. अधिकतम तापमान भी बढ़कर 39 डिग्री तक पहुंच गया. प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान  38.2 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया गया.इसके अलावा राजधानी भोपाल में 36.7,ग्वालियर में 38.5, इंदौर में 35.2, खंडवा में 37.1, उज्जैन में 35.6, नोगांव में 38, सतना में 37.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पिछले दिनों बेमौसम बारिश के कारण प्रदेश का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.


आज किन जिलों के लिए है मौसम विभाग का अलर्ट


मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पानी गिरने बिजली चमकने और गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई है. इंदौर संभाग के जिलों में और सीहोर, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगल जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. यहां झमाझम बारिश भी हो सकती है.मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जहां बारिश की गतिविधि कम होंगी, वहीं,प्रदेश का अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ सकता है. इस दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में तीन से  पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 


ये भी पढ़ें


MP News: प्रियंका की रैली के बहाने कांग्रेस महाकौशल में दिखाएगी ताकत, जानें क्या है यहां का चुनावी गणित