MP Weather Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह से ही मौसम खुशनुमा है और बारिश तरबतर कर रही है. इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है तो वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे बड़े शहरों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से पूर्व मप्र में 5 अगस्त तक बारिश का अनुमान है.


हालांकि इस दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में राहत रहेगी. इधर राजधानी भोपाल में अल सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. रिमझिम बारिश की वजह से भोपाल का मौसम खुशनुमा हो गया है. 


12 जिलों में बारिश, 40 में राहत
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में भारी बारिश होगी, जबकि 40 जिलों में राहत रहेगी. जिन जिलों में बारिश होगी उनमें सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पन्ना जिला शामिल हैं. जबकि जिन जिलों में राहत रहेगी उनमें विदिशा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगड़ और निवाड़ी शामिल हैं. इन जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.


नरसिंहपुर ने सिवनी को छोड़ा पीछे
सबसे ज्यादा बारिश के मामले में अब नरसिंहपुर जिला नंबर वन हो गया है. नरसिंहपुर ने सिवनी जिले को पीछे छोड़ दिया है. नरसिंहपुर जिले में 1 जून से अब तक 28 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी जिले में 697 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. तो वहीं इंदौर, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम और सीहोर जिले में 24 इंच बारिश, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, उज्जैन, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, सागर और शहडोल में 20 इंच से ज्यादा बारिश हुई है.


कटनी, भोपाल, उमरिया, आगर मालवा, अलीराजपुर, भिंड, धार, गुना, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, श्योपुरकलां, शिवपुरी में 16 इंच बारिश हुई है. सबसे कम बरसात ग्वालियर, सतना और अशोकनगर में हुई है. इन जिलों में 10 इंच से कम बारिश रिकार्ड की गई है.


यह भी पढ़ें: MP News: आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी 'उत्कर्ष और उन्मेष उत्सव' का उद्घाटन, इन रास्तों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक