MP Weather Today: मध्य प्रदेश में पारा पहुंचा 41 डिग्री सेल्सियस के पार, IMD का इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
Weather Today in MP: रविवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों और राजगढ़, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, पन्ना, गुना,अशोकनगर और शिवपुरी में बारिश हो सकती है.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को ओलावृष्टि और बारिश होने के साथ-साथ आंधी-तूफान आया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक सबसे अधिक चार सेमी बारिश खकनार में दर्ज की गई.इस बारिश का असर प्रदेश के तापमान पर नहीं पड़ा है.प्रदेश में पारा अब 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
कैसा है मध्य प्रदेश का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया कि राज्य में रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं और केरल से मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव की रेखा होने से मध्य प्रदेश में नमी है,तेज हवाएं चल रही हैं और ओलावृष्टि व बारिश हो रही है.उन्होंने बताया कि एक दिन बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है.
आईएमडी के अनुसार भोपाल में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 4.4 मिलीमीटर बारिश हुई,जबकि बालाघाट के मलाजखंड में 0.6 मिलीमीटर, इंदौर में 0.3 मिलीमीटर और गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इनके अलावा प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई.
मध्य प्रदेश में कैसे बढ़ रहा है तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से कम और बाकी के संभागों में तापमान सामान्य रहा.प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया.मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश का तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों और राजगढ़, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, पन्ना, गुना,अशोकनगर और शिवपुरी में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें