MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश ने तोड़ा गर्मी का गुरूर, आज भी इन जिलों में हो सकती बरसात और गिर सकती है बिजली
Weather Today in Madhya Pradesh: बारिश से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बदलाव हुआ है. बुधवार को 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ छिंदवाड़ा प्रदेश में सबसे कम तापमान वाला जिला रहा.
MP Weather Forecast: पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई. बैराड़ में दो और नरवर में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा. आने वाले दिनों में भी प्रदेशवासियों को गरज चमक के साथ बारिश का सामना करना पड़ सकता है.कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.बारिश का असर प्रदेश के तापमान पर भी पड़ा है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस खरगौन में रिकॉर्ड किया गया.
मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि चंबल संभाग के जिलों के साथ-साथ टीमकगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. यहां कुछ स्थानों पर बिजली भी गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने इन स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से इंदौर और ग्वालियर संभाग के जिलों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई.
हल्के बादल और बारिश के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बदलाव हुआ है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है. 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ छिंदवाड़ा प्रदेश में सबसे कम तापमान वाला जिला रहा. वहीं बुधवार को 34 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ खरगौन प्रदेश का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. प्रदेश के तापमान में आई गिरावट को आप इस तरह समझ सकते हैं कि फरवरी के अंतिम हफ्ते में प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था.हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार से प्रदेश में अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्लियस के बढोतरी की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज तापमान कैसा रहेगा
वहीं अगर आज के तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में पारा 17 से 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इंदौर का पारा 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबलपुर का तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ग्वालियर का तापमान 16 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो सतना का तापमान 18 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
ये भी पढ़ें