MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर ली करवट, 15 मई के बाद पडेगी झुलसा देने वाली गर्मी
MP Weather: मौसम विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि आमतौर पर मानसून जून महीने के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश में दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार दूसरे सप्ताह तक मानसून के आने की संभावना है.
Today Weather In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. मौसम में धीरे-धीरे गर्माहट बढ़ रही है. 15 मई के बाद झुलसा देने वाली गर्मी का असर देखने को मिलेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि अभी गर्मी से कोई राहत मिलने वाली नहीं है. मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक वर्तमान में मध्यप्रदेश में 38 और 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दिखाई दे रहा है.
जहां उज्जैन (Ujjain)और इंदौर (Indore)संभाग में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने को मिला. वहीं पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो सतना (Satna), भोपाल (Bhopal), ग्वालियर (Gwalior) सहित अन्य संभागीय मुख्यालयों और उनके अंतर्गत आने वाले जिलों में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में काफी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब धीरे-धीरे गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
मानसून के आगे बढ़ने की आशंका
उन्होंने बताया कि 15 मई के बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि मई के अंतिम सप्ताह तक तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. मध्यप्रदेश में 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच जाएगा. मौसम विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि आमतौर पर मानसून जून महीने के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश में दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार दूसरे सप्ताह तक मानसून के आने की संभावना है.
हालांकि अभी मौसम विभाग पुख्ता तौर पर कोई दावा नहीं कर रहा है, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि अब मानसून आने तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में मौसम में ठंडक घुल गई थी. इसके अलावा अधिकांश जिलों में बारिश की वजह से तापमान काफी गिर गया था.
15 मई से सड़कों पर पसर जाएगा सन्नाटा
गर्मी के दौरान दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. अभी भी 39 डिग्री के तापमान पर भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों की सड़कों की डामर पिघलने लगा है. 44 डिग्री तापमान होने पर सड़कों पर दोपहर 12 से 3 के बीच काफी गंभीर कम भीड़ दिखाई देगी.
MP News: हाई कोर्ट ने लगाई भोपाल AIIMS प्रबंधन को फटकार, प्रोफेसर रिक्रूटमेंट के नियम बदलने से नाराज