मध्य प्रदेश में 25 सितंबर के बाद से ही बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. गुरुवार को प्रदेश के 31 जिलों में तापमान 30 डिग्री के पार रहा. इधर मौसम विभाग का अनुसार है कि प्रदेश में 4-5 सितंबर से बारिश का दौरे शुरु हो जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इस सिस्टम के एक्टिव होने के बाद प्रदेश में 4-5 सितंबर से बारिश का दौरे शुरु हो जाएगा. बारिश का यह दौर 18 से 19 सितंबर तक जारी रहा सकता है. इधर गुरुवार को लोकल सिस्टम एक्टिव होने की वजह से गुरुवार को सागर में बारिश हुई. 24 घंटे के दौरान सागर में सवा इंच बारिश दर्ज की गई है. भोपाल, नर्मदापुरम, आगर मालवा में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है.
तापमान में बढ़ोतरी
इधर बारिश की खेंच होने की वजह से गर्मी अपना असर दिखा रही है. गुरुवार को प्रदेश के 31 जिलों में तापमान 30 डिग्री से 37 डिग्री तक पहुंच गया. ग्वालियर और सीधी में तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में पारा 30 डिग्री पर रहा.
थमा बारिश का आंकड़ा
बारिश नहीं होने की वजह से जिलों में बारिश का आंकड़ा थम गया है. बारिश के मामले में अभी नरसिंहपुर जिला ही टॉप पर चल रहा है. नरसिंहपुर में 41 इंच बारिश अब तक रिकार्ड की जा चुकी है, जबकि सिवनी में 37, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच, दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में बारिश का आंकड़ा 24 इंच तक पहुंचा है.
MP Weather Today: एमपी में गर्मी और उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जानें कब तक है बारिश के आसार?
नितिन ठाकुर, भोपाल
Updated at:
01 Sep 2023 12:00 PM (IST)
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश के 31 जिलों में गुरुवार को तापमान 30 डिग्री के पार रहा. इधर मौसम विभाग के मुताबिक जल्द बारिश के आसार हैं. जानें कब लोगों को मिलेगी राहत?
प्रतीकात्मक तस्वीर
NEXT
PREV
Published at:
01 Sep 2023 11:31 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -