Sehore News: जंगल में हो रही थी वेब सीरीज की शूटिंग, तभी आ गई शेरनी, जानें- फिर क्या हुआ?
वन विभाग के अनुसार दाहोटा घाट के जिस हिस्से में वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही है. वह क्षेत्र शेरनी और उसके दो शावकों का मूवमेंट एरिया है. यहां अक्सर शेरनी अपने बच्चों के साथ घूमती है.
Sehore News: सीहोर के सागौन वन क्षेत्र और सतपुड़ा रेंज की पहाडियां इन दिनों मुंबई के फिल्मकारों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. बीते कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग वन क्षेत्रों में लगातार फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है. सीहोर के बुदनी वन परिक्षेत्र के दाहोटा घाट पर भी वेब सीरीज 'कभी आर-कभी पार' की शूटिंग की जा रही है.
इस बीच दो दिन से शूटिंग की तैयारियों में लगे क्रू मेंबर उस समय सकते में आ गए, जब उनके शूटिंग के पास एक शेरनी अपने दो शावकों को लेकर पहुंच गई. जंगल में शेरनी और उसके शावकों से आमना-सामने होते ही शूटिंग में लगे लोगों के होश उड़ गए. यह लोग अपना सारा सामान छोड़कर मौके से भागने में भलाई समझी.
इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग का कहना है कि यह शेरनी का विचरण क्षेत्र है. शनिवार को भी शूटिंग यूनिट का सामान तो मौके पर था, लेकिन कोई शूटिंगकर्ता मौके पर आने की हिम्मत नहीं कर सके और शूटिंग बंद हो गई.
शेरनी के मूवमेंट का क्षेत्र है इमली वाला कूंडा
वन विभाग के अनुसार दाहोटा घाट के जिस हिस्से में वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही है. वह क्षेत्र शेरनी और उसके दो शावकों का मूवमेंट एरिया है. यहां अक्सर शेरनी अपने बच्चों के साथ घूमती है. शूटिंगकर्ताओं द्वारा पूर्व में ऐसी कोई जानकारी ली गई, जिसके चलते अचानक इनका शेरनी से आमना-सामना हो गया.
प्रशासन की अनुमति, वन विभाग अनभिज्ञ
बुदनी वन विभाग के रेंजर अवध नारायण इवने का कहना है कि दाहोटा घाट और उसके आसपास के क्षेत्रों में वेब सीरीज की शूटिंग की अनुमति शूटिंग क्रू द्वारा प्रशासन से ली गई है, किन्तु वन क्षेत्र होने के चलते वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी जाना चाहिए थी, किन्तु विभाग के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं थी इसलिए शूटिंग बंद करवा दी गई है. यहां पर लगातार 6 से 7 शेर मूवमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: असली एयरपॉड्स मंगाकर नकली लौटा देता था, फ्लिपकार्ट को लगाया लाखों का चूना