Indore News: इंदौर में एक दूल्हे राजा ने सायकल पर अपनी बारात निकाली. सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा. लेकिन ये हकीकत है. जिसने भी ये वीडियो देखा बस देखता ही रह गया. सायकल पर बारात निकालने का मकसद पर्यावरण को बचाना था. हम लोगों में से ज्यादातर ने घोड़े या कार में बारात निकलते तो देखी है. लेकिन इंदौर में एक शख्स ने अपनी बारात साइकिल पर निकाली. जिसमें ना घोड़ा था ना ही गाड़ी. दूल्हा साइकिल पर सवार था और अपनी दुल्हनिया को लेने साइकिल से पहुंचा था. इस बारात का मकसद लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उन्हें अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना था. 





लड़के के परिवार ने भी किया सहयोग
इंदौर के रहने वाले अमोल पिता प्रदीप वाधवानी ने बताया कि पेशे से बिजनेसमैन हैं. अमोल का सायकल से याराना काफी पुराना है और कई जगहों पर साइकिलिंग कर चुके हैं. अमोल का कहना था कि वो चाहते थे हर बार की तरह कुछ इस बार भी नया किया जाए, ये बात उन्होंने अपने परिवार से कही जिसका परिवार से समर्थन किया. बारात लालबाग पैलेस के बाहर से निकाला गया जो खातीवाला टैंक तक गई. वहीं सायकल से ए और डी का शेप बनाया गया यानी अमोल और डिम्पल का नाम साइकिल से लिखा गया. 


अमोल के पिता प्रदीप वाधवानी ने कहा कि सायकल को लेकर उसे क्रेज है. उसका मन था कि वो कुछ नया करते हुए शादी करें. जिसकी हमने उसे अनुमति दी. संदेश यह दिया कि सायकल का कम्युनल उपयोग किया जाए. इसी मकसद को लेकर ये सायकल से बारात निकाली गई.


80 से ज्यादा  साइकिल बाराती में शामिल हुए
अनमोल के पिता प्रदीप और मां भावना वाधवानी का कहना है कि, सामान्य बारात, जुलूस के बजाय, दो पहियों पर जश्न मनाकर परंपरा में एक मोड़ इस बारात के जरिए हम लाए हैं. इस बारात में एक साथ 80 से अधिक साइकिलिस्ट का एक साथ काफिला चला और साइकिल बारात का आनंद लिया, जब हम इस अनूठी यात्रा पर गए तो अविस्मरणीय यादें बन गई.


ये भी पढ़ें: MP News: 'अब और छुट्टियां नहीं चाहिए...' जानें- कर्मचारी संगठनों ने सीएम शिवराज से क्यों लगाई गुहार