MP News: नेशनल पावर लिफ्टिंग में मध्य प्रदेश की टीम ने जीता 15 मेडल, 300 से ज्यादा खिलाड़ी हुए थे शामिल
Indore News: कोलकाता के हावड़ा में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें इंदौर के 13 खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया.
MP Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पावर लिफ्टिंग (Powerlifting) टीम के सदस्यों ने कोलकाता (Kolkata) नेशनल में 15 मेडल जीतकर राज्य के साथ-साथ इंदौर (Indore) का भी नाम रौशन किया है. 13 खिलाड़ियों ने 15 मेडल जीते हैं. इसके लिए वे कई वर्षों से दिन रात जुनून के साथ मेहनत कर रहे थे. कोलकाता के हावड़ा में हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें सब जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग टीम ने कोलकाता नेशनल में 15 मेडल जीते हैं.
सीनियर वर्ग में शामिल रूपाली वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि महिलाओं को मोटिवेशन और सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से वह कंपटीशन में उतरीं. कई वर्षों की मेहनत में कई लोगों ने परेशानी भी खड़ी करने का प्रयास किया लेकिन पति ने साथ दिया और कहते है कि 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना', यही सब बातें ध्यान रखीं और आगे बढ़े, जिसके चलते आज गोल्ड मेडल जीतने का मौका मिला.
''स्थितियां खराब होने के कारण डाइट लेने में परेशानी आई लेकिन आज कर दिखाया''
वही, सिल्की अग्रवाल ने बताया कि उन्हें जिम में वेट लॉस करते हुए अहसास हुआ कि वह वर्ल्ड नेशनल चैंपियनशिप में उतर सकती हैं. ''बस उसी के बाद से इस करियर में कदम आगे बढ़ाया, जिसमें आर्थिक स्थितियां खराब होने के कारण डाइट लेने में परेशानी आई लेकिन आज कर दिखाया.''
''आर्थिक स्थितियों ने जिम ट्रेनर बना दिया''
इधर बच्चों के ट्रेनर और दी ब्लैक मास्टर जिम के संचालक आकाश गौड़ ने बताया कि ''यूपीएससी की तैयारी करते हुए आर्थिक स्थितियों ने जिम ट्रेनर बना दिया और बस तभी से बच्चों को ट्रेन करना शुरू किया, आज खुद भी कंपटीशन में हिस्सा लेकर मेडल जीतकर लौटे हैं और 13 बच्चों को साथ में गोल्ड जिताने का सुनहरा मौका हासिल किया है.'' इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम, कोलकाता, हावड़ा और दार्जिलिंग सहित अन्य राज्यों की टीमों ने भी भाग लिया था, जिनमें करीब 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना 'बेस्ट' देने की कोशिश की.
वहीं, सब जूनियर वर्ग में हर्षसेंदु पाठक ने प्रथम, अनुज जमदर ने द्वितीय, वंशिका राठौर ने प्रथम, खुशी पाठक ने प्रथम और सानिया ओरे ने प्रथम स्थान हासिल किया. जूनियर वर्ग में सिल्की अग्रवाल ने प्रथम और अर्श्प्रीत सेनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में रूपाली वैष्णव ने प्रथम और आकाश गौड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
यह भी पढ़ें- Bhopal News: मध्य प्रदेश में ब्रेक डांस अकादमी खोलने की तैयारी, ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है ब्रेकिंग
''अन्य खेलों की तरह सरकार दे बढ़ावा, बढ़ेगा मनोबल''
हालांकि, सभी खिलाड़ियों का एक ही मत है कि सरकार को अन्य खेलों के मुकाबले इस खेल में भी बच्चों की सहायता करनी चाहिए. इस खेल में खर्चा ज्यादा है और बच्चे आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से आते हैं. नेशनल खेलने के बावजूद उन्हें साथ नहीं मिलता. अगर सरकार उनके खेल अन्य खेलों की तरह बढ़ावा दे तो खिलाड़ियों के मनोबल में बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें- Indore News: बीजेपी प्रवक्ता नु्पुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग, इंदौर के मुस्लिम संगठनों ने सौंपा ज्ञापन