MP Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! नए साल में MP से गुजरने वाली दक्षिण भारत की 18 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देखें लिस्ट
West Central Railway Train List: प्री नॉन-नॉन इंटरलॉकिंग कामों के कारण उत्तर भारत से दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने ये सलाह दी है.
West Central Railway News: नए साल में उत्तर भारत से दक्षिण भारत जाने वाले रेल यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण मध्य रेलवे, (सिकन्दरबाद मण्डल) के हसनपर्ती रोड-उप्पल स्टेशन के मध्य नई तीसरी ब्रोडगेज रेल लाइन शुरू करने के लिए तकनीकी काम किया जाने वाला है, जिसके कारण 18 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने सूचना जारी की है. रेलवे के मुताबिक, असुविधा से बचने के लिए यात्री अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा करें.
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक, प्री नॉन या नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के लिए पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी. निरस्त होने वाली गाड़ियों की सूची नीचे दी गई है.
निरस्त की जाने वाली ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 1 जनवरी 2024 और 08 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 5 जनवरी 2024 और 12 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 22353 पटना-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 4 जनवरी 2024 और 11 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 22354 एसएमविटी बेंगलुरु- पटना एक्सप्रेस 7 जनवरी 2024 और 14 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसम्बर 2023, 6 जनवरी 2024 और 13 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 1 जनवरी 2024, 8 जनवरी 2024 और 15 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल 3 जनवरी 2024 और 10 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 5 जनवरी 2024 और 12 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 4 जनवरी 2024 और 11 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 7 जनवरी 2024 और 14 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
11. गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 5 जनवरी 2024 और 12 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 03242 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 7 जनवरी 2024 और 14 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
13. गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 3 जनवरी 2024 और 10 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
14. गाड़ी संख्या 03246 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 5 जनवरी 2024 और 12 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
15. गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 4 जनवरी 2024 और 11 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
16. गाड़ी संख्या 03248 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 6 जनवरी 2024 और 13 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
17. गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमविटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 31 दिसम्बर 2023, 1 जनवरी 2024, 7 जनवरी 2024 और 8 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
18. गाड़ी संख्या 03252 एसएमविटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 2 जनवरी 2024, 3 जनवरी 2024, 9 जनवरी 2024 और 10 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें: