MP News: किसान की जमीन पर लगने वाले उद्योग में होगी उसकी भी भागीदारी, मध्य प्रदेश सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला
Madhya Pradesh News: लैंड पूलिंग मॉडल के तहत किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा व जमीन पर लगने वाले उद्योग में हिस्सेदारी भी दी जाएगी. यहां जानिए शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने क्या-क्या फैसले लिए हैं.
MP Government's Land Pooling System: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने लैंड पूलिंग मॉडल को मंजूरी दी है. इसके तहत किसानों को जमीन के बदले न केवल पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा, बल्कि उन्हें उस जमीन पर लगने वाले उद्योग में हिस्सेदारी भी मिलेगी. इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई.
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. उन्होंने बताया कि इंदौर-पीथमपुर इन्वेस्टमेंट रीजन में औद्योगिक विकास के दूसरे चरण में आपसी सहमति के आधार पर 2021 से 2023 तक 500 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी. यह लैंड पूलिंग का अपनी तरह का अनूठा मॉडल होगा. उन्होंने बताया कि किसान भी इस व्यवस्था में भागीदार होगा. उसकी जमीन पर जो भी उद्योग लगेगा, उसमें वह भागीदार बनेगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले के साथ शिवराज सरकार ने किसानों के साथ न्याय किया है.
सरकार ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों को दी राहत
बता दें कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा था, उस दौरान प्रदेश सरकार ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों से अपनी सेवाएं बंद करने को कहा था. अब सरकार ने उनसे वसूले जाने वाले वाहन करों में छूट दी है. इससे प्रदेश सरकार पर 130 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
दतिया में लगेगा 330 मेगावाट का सोलर प्लांट
शिवराज सरकार ने दतिया जिले के भांडेर विधानसभा में 330 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना को लगाने की मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट की बैठक में और क्या-क्या फैसले लिए गए
- सद्गुरु जग्गी वासुदेव 9 जून को भोपाल आ रहे हैं. शाम 6 बजे लाल परेड ग्राउंड में उनका कार्यक्रम होगा.
- भूमाफिया व दबंगों से छुड़ाई गई जमीन का इस्तेमाल गरीबों के लिए आवास, स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए किया जाएगा.
- भूमिहीन पुजारियों को पांच हजार रुपये, पांच एकड़ जमीन वाले पुजारियों को 2,500 रुपये और पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले पुजारियों को 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- भोपाल के पास अचारपुर की जमीन को औद्योगिक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
- यह भी पढ़ें: