Watch: जब एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार पत्नी को हाथ ठेले से अस्पताल लेकर पहुंचा शख्स, अधिकारियों ने कहा- वो नहीं जानते हैं
Health Services in Madhya Pradesh: रीवा जिले के हनुमना निवासी रामलाल कोल को जब अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो वे उनको हाथ ठेले पर रखकर चल दिए.
रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में मध्य प्रदेस में दम तोड़ते सरकारी सिस्टम को दिखाया गया है. दरअसल, यह वीडियो एक ऐसे सख्श का है, जिसने अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की. लेकिन अधिकारी उसे एक एंबुलेंस नहीं उपलब्ध करा पाए. इसके बाद वह हाथ-ठेले पर अपनी बीमार पत्नी को रखकर उसे पांच किमी तक चलाकर अस्पताल पहुंचाया.जब वह अपनी पत्नी को ठेले पर रखकर अस्पताल जा रहा था तो रास्ते में लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो वायरल हो गया है. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.
कहां का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक,हनुमना निवासी रामलाल कोल की पत्नी मानवती कोल बीमार थी.उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना था.रामलाल ने एंबुलेंस की सुविधा लेने की कोशिश की, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली.एंबुलेंस न मिलने के चलते उसे अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए हाथ ठेले का सहारा लेना पड़ा.वो करीब पांच किलोमीटर दूर तक अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर गया.
सोशल मीडिया पर हो रहा एक वीडियो वायरल बताया जा रीवा जिले में #एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण कथित तौर पर अपनी बीमार पत्नी 65 वर्षीय मनवती कोल को ठेले पर अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर #मध्यप्रदेश। @ABPNews @abplive pic.twitter.com/tQqDLSWMxn
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) January 13, 2023
स्वास्थ्य अधिकारियों का क्या कहना है
इस पूरे मामले को लेकर जब हनुमना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वहीं यह भी बता दें कि रामलाल जब अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर रखकर अस्पताल जा रहा था तो पांच किमी के रास्ते में किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.लोग उसके पास से गुजरते गए और वीडियो बनाते गए. लेकिन,किसी ने भी उसका हाल-चाल नहीं लिया.वीडियो में कई जगह ये भी दिखाई दे रहा है कि वह किसी से बात कर रहे हैं,लेकिन उसके बावजूद मदद नहीं मिल रही है.इस बीच किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.अपलोड करते ही अब यह वीडियो वायरल हो गया है.यह घटना 11 जनवरी की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें
BJP के लिए सिरदर्द बनी करणी सेना का आंदोलन खत्म, शिवराज सरकार ने 18 मांगों पर जताई सहमति