रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में मध्य प्रदेस में दम तोड़ते सरकारी सिस्टम को दिखाया गया है. दरअसल, यह वीडियो एक ऐसे सख्श का है, जिसने अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की. लेकिन अधिकारी उसे एक एंबुलेंस नहीं उपलब्ध करा पाए. इसके बाद वह हाथ-ठेले पर अपनी बीमार पत्नी को रखकर उसे पांच किमी तक चलाकर अस्पताल पहुंचाया.जब वह अपनी पत्नी को ठेले पर रखकर अस्पताल जा रहा था तो रास्ते में लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो वायरल  हो गया है. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.


कहां का है मामला


मिली जानकारी के मुताबिक,हनुमना निवासी रामलाल कोल की पत्नी मानवती कोल बीमार थी.उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना था.रामलाल ने एंबुलेंस की सुविधा लेने की कोशिश की, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली.एंबुलेंस न मिलने के चलते उसे अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए हाथ ठेले का सहारा लेना पड़ा.वो करीब पांच किलोमीटर दूर तक अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर गया.




स्वास्थ्य अधिकारियों का क्या कहना है


इस पूरे मामले को लेकर जब हनुमना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वहीं यह भी बता दें कि रामलाल जब अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर रखकर अस्पताल जा रहा था तो पांच किमी के रास्ते में किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.लोग उसके पास से गुजरते गए और वीडियो बनाते गए. लेकिन,किसी ने भी उसका हाल-चाल नहीं लिया.वीडियो में कई जगह ये भी दिखाई दे रहा है कि वह किसी से बात कर रहे हैं,लेकिन उसके बावजूद मदद नहीं मिल रही है.इस बीच किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.अपलोड करते ही अब यह वीडियो वायरल हो गया है.यह घटना 11 जनवरी की बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें


BJP के लिए सिरदर्द बनी करणी सेना का आंदोलन खत्म, शिवराज सरकार ने 18 मांगों पर जताई सहमति