Madhya Pradesh Monsoon: पूरे भारत में इस समय आसमान से आग बरस रही है. हर किसी को मेघ बरसने का इंतजार है. भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश वासियों के लिए मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग ने 15 जून तक जबलपुर संभाग में मानसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक अंडमान निकोबार में हफ्ते भर पहले  मानसून ने दस्तक दी थी. 27 मई के बाद मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद 15 जून तक मानसून की पहली बारिश जबलपुर संभाग में शुरू हो सकती है.


लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत 
मौसम विभाग के वैज्ञानिक बीजु जॉन जैकब के मुताबिक मध्य प्रदेश में जल्द मानसून आने की संभावना है. मानसून की बारिश से तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि 15 जून तक जबलपुर संभाग में मानसून दस्तक दे सकता है.


इन 24 जिलों में लू का अलर्ट जारी
अभी एक-दो दिन लोगों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने  ग्वालियर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योरपुर कलां, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ पन्ना और निवाड़ी में अगले एक-दो दिन लू चलने का अलर्ट जारी किया है.


असानी साइक्लोन का दिखेगा असर
बंगाल की खाड़ी में आए असानी साइक्लोन की वजह से मध्य प्रदेश में प्री-मानसून दस्तक दे सकता है, जिसका असर भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में ज्यादा देखने को मिलेगा. 28 मई के बाद प्री मानसून की गतिविधियां बढ़ने लगेगी.


छत्तीसगढ़ में 10 दिन पहले आएगा मानसून
इस बार छत्तीसगढ़ में 10 दिन पहले मानसून आ सकता है. मौसम विभाग ने इसकी उम्मीद जताई है. हर बार छत्तीसगढ़ में मानसून 15-16 जून को आता है, लेकिन इस बार मानसून के 7 जून को आने की संभावना है. मानसून के केरल  से छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग पहुंचने में 10-12 दिन का समय लगता है.


यह भी पढ़ें:


MP Covid Update: कोरोना का टीका लगवाने में आगे हैं मध्य प्रदेश के लोग, अब तक इतने लोगों को लग चुका है टीका


MP News: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, जल संरक्षण के लिए करेगी सरोवर प्राधिकरण का निर्माण