Madhya Pradesh Weather Forecast: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर, जानें- मध्य प्रदेश में कब पहुंचेगा मानसून
MP: आईएमडी ने कहा कि इस बार मानसून 1 जून से तीन दिन पहले ही केरल में प्रवेश कर गया है, यदि सब कुछ सही रहा तो 10 जून को मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे देगा.
Madhya Pradesh Weather: भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए भारत मौसम विभाग (IMD) ने राहत भरी खबर दी है. दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को तय तारीख यानी 1 जून से तीन दिन पहले ही केरल में प्रवेश कर गया. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां एकदम अनुकूल हैं और यदि सबकुछ ठीक रहा तो 10 जून के आसपास प्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना है.
असानी की वजह से मानसून में हुई देरी
उन्होंने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 1 जून को केरल में प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन मानसून उससे पहले ही केरल में प्रवेश कर गया है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने 26 मई को मानसून के केरल में पहुंचने की संभावना जताई थी, लेकिन चक्रवाती तूफान असानी मानसून के आगे बढ़ने की गति में बाधा बन गया.
अलग-2 तिथियों पर एमपी के अलग-अलग जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तिथियों पर मानसून के प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है. मौसम विभाग की मानें तो खंडवा एवं सिवनी जिले में सबसे पहले 10 जून को मानसून आने की संभावना जताई जा रही है, जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर में मानसून आने की तिथि 13 जून बताई गई है.
अभी तीन-चार दिन और झेलनी होगी गर्मी
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि 2021 में तीन जून को मानसून केरल पहुंचा था, वहीं 2020 में यह 1 जून को ही पहुंच गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. सब कुछ सही रहा तो 10 जून को मानसून मध्य प्रदेश पहुंच जाएगा. हालांकि अभी तीन से चार दिन लोगों को गर्मी का दंश झेलना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: