Vaccination in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 25 दिसंबर तक पात्र लोगों को कोरोना टीके का दूसरा डोज लगाना शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए. टीका नहीं लगवाना स्वयं के लिए तो खतरा है ही, स्वजन और परिचितों के जीवन से खिलवाड़ भी है. प्रदेशवासियों में यह भाव विकसित करना होगा कि यदि हम टीकाकरण नहीं करवाते तो हम अपनी बड़ी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं और यह शर्म की बात है.


उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिला कलेक्टर 25 दिसंबर तक कोरोना का दूसरा डोज लगाने के लिए प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित करें. प्रदेश में 10, 17 एवं 24 नवंबर तथा एक दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा. 17 दिसंबर को टीकाकरण की स्थिति की जिलावार पुन: समीक्षा की जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए शहरी क्षेत्र में 119 व ग्रामीण क्षेत्रों में 106 सेंटर बनाए गए हैं.


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी 12 लाख से ज्यादा लोगों का दूसरा डोज बचा है, इनमें से 9 लाख से ज्यादा तो ऐसे हैं जिनकी ड्यू डेट भी निकल चुकी है. जिन लोगों का दूसरा डोज बाकी है, उन्हें मैसेज के माध्यम से सूचना दी जाएगी. साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करने के लिए आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजा जा रहा है. सरकारी विभागों में संबंधित जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जा रही है कि जिन लोगों का दूसरा डोज नहीं हुआ है, उन्हें हर हाल में वैक्सीन के लिए भेजे और जब तक वैक्सीन नहीं लगे तब तक इनकी सेवाएं नहीं ली जाए.


वहीं वैक्सीन नहीं लगाने वालों को सरकारी सुविधाओं जैसे राशन या शासन की किसी योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा. इसके बाद घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि इसके लिए अभी राज्य शासन से गाइड लाइन नहीं आई है.


ये भी पढ़ें-


Drugs Case LIVE Updates: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा आरोप, कहा- नवाब मलिक का सीधे अंडरवर्ल्ड से है संबंध


Mumbai Cruise Drugs Case: मुंबई पुलिस अब NCB दफ़्तर की CCTV फुटेज की भी करेगी जांच, वसूली के तार को लेकर छानबीन