Jaya Kishori को किसने दी थी 'किशोरी जी' की उपाधि? आखिर क्यों हर साल जाती हैं खाटू श्याम
MP: जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं. उनकी खाटू श्याम मंदिर के प्रति भी विशेष आस्था है. इसलिए हर वर्ष हुए राजस्थान पहुंचकर खाटू श्याम दरबार में हाजिरी अवश्य लगाती हैं.
Jai Kishori News: सोशल मीडिया के आज के समय में जितना फायदे हैं उतना नुकसान भी देखने को मिलते हैं. आज कल यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कुछ भी हाईलाइट हो कर वायरल होने लगता है. क्योंकि सही तथ्यों की जांच अक्सर लोग नहीं कर पाते. ऐसा ही कुछ प्रसिद्ध कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ( Jaya Kishori) के मामले में देखने को मिला. जैसे ही बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में आये, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी शादी की अफवाहें फिर से चलने लगी.
कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इसी प्रकार की अफवाहें वायरल हो रही थी. जिसमें कहा गया था कि उनकी शादी प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी से हो सकती है. लेकिन इस बारे में खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने कहा था कि इस संबंध सभी तथ्य गलत हैं. ये बातें पूरी तरह से भ्रामक है. इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है. इन सबके बाद भी उन्हें और जया किशोरी को लेकर चर्चाओं का बाजार सोशल मीडिया पर गर्म हो गया. आइए जानते हैं कौन हैं जया किशोरी?
कौन हैं जया किशोरी
जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं. जिन्होंने बड़ी कम उम्र में ख्याति अर्जित की. आज उनकी कथा में हजारों-लाखो भक्त पहुंचते हैं. इतना ही नहीं मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी उन्होंने भारत के अंदर यूथ आइकॉन के रूप में अपनी जगह बनाई है. आज लाखों की संख्या में लोग उन्हें सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर सुनते हैं और प्रोत्साहन लेते हैं. जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है. अपनी गुरु दीक्षा के दौरान गुरु के द्वारा उन्हें किशोरी नाम की उपाधि से संबोधित किया गया. तब से उनका नाम जया किशोरी पड़ गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जया किशोरी ने लगभग 10 वर्ष की उम्र से आध्यात्मिक चेतना की ओर अपना कदम बढ़ाया था और सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया था. तभी से वो कथा वाचक के रूप में प्रसिद्धि पा रही हैं.
लोगों के बीच हैं बहुत पॉपुलर
आज 27 वर्ष की उम्र में जया किशोरी देश विदेश में ख्याति अर्जित कर चुकी हैं. जया किशोरी अपने सादे व्यक्तित्व और उत्कृष्ट वक्तव्य शैली के चलते देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हैं. जब मीडिया ने उनसे शादी के संबंध में सवाल किया था तो उन्होने कहा था वो बाकी लड़कियों की तरह सामान्य हैं और समय आने पर शादी करेंगी. लेकिन फिलहाल अभी शादी करने में नहीं जा रही है. जया किशोरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई लोगों के द्वारा उन्हें देवी का अवतार माना जाता हैं. क्योंकि उनकी सादगी और सौम्यता लोगों को बड़ा आकर्षित करती हैं. उनकी आवाज में गाए गए भजनों को सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्धि मिलती है.
हर साल जाती हैं खाटू श्याम मंदिर
जया किशोरी की खाटू श्याम मंदिर के प्रति भी विशेष आस्था है. इसलिए हर वर्ष हुए राजस्थान पहुंचकर खाटू श्याम दरबार में हाजिरी अवश्य लगाती हैं. इसके अलावा सभी कृष्ण मंदिरों में उनकी विशेष आस्थाओं के चलते वो समय समय पर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंचकर आशीर्वाद लेना भी नहीं भूलती हैं. बता दें विभिन्न मीडिया हाउस द्वारा कराए गए सर्वेक्षणों में भारतीय युवाओं में जया किशोरी की पॉपुलरिटी देखी गई है. जिसके चलते उन्हें यूथ आईकॉन माना जाता है. अपने मोटिवेशनल वक्तव्य के द्वारा उन्होंने हजारों की संख्या में युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया है.