MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी जबकि तीसरी लिस्ट में केवल एक सीट को लेकर ही फैसला किया गया है जो अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. यह अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र है जहां से मोनिका बट्टी (Monika Batti) पर भरोसा जताया गया है. मोनिका कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुई हैं. आइए जानते हैं कौन है मोनिका बट्टी जिनके ज्वाइन करते ही उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.


बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अमरवाड़ा (अनुसूचित जनजाति) सीट पर मोनिका बट्टी को उम्मीदवार बनाए जाने की स्वीकृति दे दी है. 


पिता के निधन पर संभाली पार्टी की कमान
मोनिका कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. उन्हें खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सदस्यता दिलाई थी. वह गोंडवाना से पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं. बताया जाता है कि मोनिका को टिकट देकर कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. दरअसल, पहले मनमोहन शाह बट्टी भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठन कर कमलनाथ को सीधी चुनौती दे चुके हैं. मनमोहन शाह बट्टी ने सरकारी नौकरी छोड़कर अपनी पार्टी का गठन किया था. हालांकि 2020 में कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण उनका निधन हो गया था. इसके बाद पार्टी की कमान उनकी बेटी मोनिका ने संभाली थी. 


जीजीपी के भी हो गए थे दो हिस्से
उधर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी दो हिस्से हो चुके हैं. एक का नाम  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और दूसरे का अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी है.  मोनिका बट्टी फिलहाल अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की कमान संभाल रही थीं. अब हालांकि वह बीजेपी का हिस्सा बन गई हैं.


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट पर कई तरह के कयास, सबके मन में उठ रहे हैं ये 5 सवाल