Guna Congress Candidate List: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक, गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ पार्टी ने राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया है. पार्टी ने पहले ही सिंधिया के खिलाफ दिग्गज नेता को उतारने का मन बना लिया था. पिछले चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे.
कौन हैं राव यादवेंद्र सिंह?
राव यादवेंद्र सिंह के जरिए कांग्रेस ने एक मजबूत दांव खेला है. राव यादवेंद्र सिंह अशोक नगर जिले से आते हैं. वह फिलहाल जिला पंचायत सदस्य हैं. राव यादवेंद्र सिंह पहले बीजेपी में ही शामिल थे. लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उनके स्वर्गीय पिता देशराज सिंह यादव बीजेपी के विधायक रह चुके हैं.
राजनीति में सक्रिय हैं परिवार के 6 सदस्य
राव यादवेंद्र सिंह के परिवार के 6 सदस्य अभी राजनीति में सक्रिय हैं. यादवेंद्र सिंह खुद जिला पंचायत सदस्य हैं. उनकी पत्नी जनपद सदस्य, भाई जिला पंचायत सदस्य और मां भी जनपद सदस्य हैं. इसके अलावा, उनके पिता दो बार गुना लोकसभा सीट से सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में हुए थे शामिल
विधानसभा चुनाव से पहले राव यादवेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें मुंगावली विधानसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन उन्हें बीजेपी के बृजेंद्र सिंह यादव से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कांग्रेस अब उन्हें लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है. बता दें कि गुना लोकसभा सीट ओबीसी बहुल सीट मानी जाती है. गुना और अशोकनगर जिले में इस वर्ग का खास दबदबा माना जाता है. ओबीसी वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस ने उन्हें इस सीट से मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें-