PM 3.0 Modi Cabinet Oath Today: भारतीय जनता पार्टी की समर्पित महिला नेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी सावित्री ठाकुर मध्य प्रदेश की धार सीट से आती हैं. इस बार उन्हें तकरीबन 8 लाख वोट मिले हैं और उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को करीब 2 लाख से भी ज्यादा मतों से करारी शिकस्त दी है.


इसका सीधा लाभ उन्हें यह मिला​ कि आज उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया. राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित  शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने बतौर केंद्रीय मंत्री शपथ ली है.


धार लोकसभा सीट से चुनाव में सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को करीब 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से हराया है. वहीं, कुल मिले हुए वोटो की बात करें तो सावित्री ठाकुर को करीब 7 लाख 94 हजार 449 वोट मिला. इससे पहले 2014 में सावित्री ठाकुर ने धार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उमंग सिंगार को उस समय एक लाख से भी ज्यादा वोट के अंदर से हराया था.


कौन है सावित्री ठाकुर?


अगर अपने दम पर समाज और राजनीति में पहचान बनाने की बात की जाए तो ऐसे नेताओं में सबसे पहले सावित्री ठाकुर का नाम आएगा, जिन्होंने जमीनी स्तर पर राजनीति करते हुए लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है. सावित्री ठाकुर 2004 से 2009 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं.


इसके अलावा, उद्योग पर बनी संसदीय समिति में भी वह सदस्य रही हैं. राजनीति में आने के पहले भी वे सक्रिय रही हैं. एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर वह लोगों के हित में लगातार काम करती आई हैं. आलम यह है कि आज पूरा धार उन्हें उनके नाम से पहचानता है.


पारिवारिक पृष्ठभूमि


सावित्री ठाकुर के पति का नाम तुकाराम ठाकुर है. तुकाराम ठाकुर पेशे से किसान हैं. वहीं सावित्री ठाकुर के पिता और तुकाराम ठाकुर के ससुर राज्य वन विभाग के एक रिटायर हो चुके कर्मचारी हैं. सावित्री ठाकुर के परिवार में उनसे पहले किसी ने राजनीति की दुनिया में कदम नहीं रखा. हालांकि, उनका परिवार लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारों से प्रेरित होकर काम करता रहा है. सावित्री ठाकुर का जन्म 1 जून 1978 को हुआ है. पढ़ाई लिखाई की बात करें तो सावित्री ने कक्षा 12वीं पास की है. सावित्री ठाकुर के दो बेटे भी हैं. अब वे राजनीति में आकर समाज सेवा कर रही हैं.


कितनी है सालाना आय?


चुनाव से पहले जमा किए एफिडेविट में सावित्री ठाकुर ने बताया है कि उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ 30 लाख रुपए है उनके ऊपर कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है और उनकी आई कृषि किराया और पेंशन से होती है. इसके अलावा सावित्री ठाकुर की सालाना आय करीब 5,70, 000 है.


मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को फिर होगी होगी जनसुनवाई, इस कारण से बंद थी योजना