कटनी GRP थाने में लाठियों की बौछार करने वाली SHO अरुणा वाहने कौन है? सीरियल से मिली सीख
Katni GRP News: कटनी जीआरपी में एक महिला और उसके पोते से मारपीट के मामले में SHO अरुणा वाहने चर्चा में हैं. वाहने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Who Is SHO Aruna Vahane: कटनी जीआरपी थाने में एक महिला और उसके रिश्तेदार के साथ मारपीट के मामले में विपक्ष मध्य प्रदेश सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार नहीं रुक रही. इन सब के बीच कटनी जीआरपी थाने में लाठियां की बौछार करने वाली जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने सुर्खियों में आ गई हैं.
पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद से भर्ती होने वाली अरुणा वाहने मध्य प्रदेश के कई शहरों में सेवाएं दे चुकी है. वह जबलपुर में भी पदस्थ रही हैं. उन्होंने 1 साल पहले अगस्त 2023 में जीआरपी (GRP) थाना कटनी में पदभार ग्रहण किया था. इसके बाद से ही वे अभी तक जीआरपी थाने में ही पदस्थ है. जीआरपी थाने में एक महिला और उसके रिश्तेदार के साथ मारपीट करने के मामले में अरुण वाहने सुर्खियों में आ गई है.
#कटनी जीआरपी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से पीटा! कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!@BJP4India ने दलित उत्पीड़न को सबसे बड़ा हथियार बना लिया है! @BJP4MP सत्ता भी… pic.twitter.com/evjOBEMp6h
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 28, 2024
थाना प्रभारी ने उसकी मां के साथ की है मारपीट
यह बताया जा रहा है कि अरुणा वाहने जिस महिला के साथ मारपीट की है उसका नाम कुसुम है. वह कुख्यात बदमाश दीपक वंशवार की मां है जो कि जीआरपी थाने का वांटेड इनामी बदमाश था. उसका पता लगाने के लिए महिला थाना प्रभारी ने उसकी मां के साथ मारपीट की है. हालांकि दीपक की मां का कहना है कि घटना के बाद से ही बीमार चल रही है.
वायरल वीडियो में जीआरपी थाना प्रभारी एक लड़के के साथ भी मारपीट कर रही है जो कि कुसुम का पोता बताया जा रहा है. दोनों को ही जीआरपी थाना प्रभारी ने झर्रा टिकुरिया स्थित उनके घर से पकड़ा था. इस पूरे मामले को लेकर जब जीआरपी थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद आया.
दबंग महिला पुलिस अधिकारियों में गिनती
जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनने का सपना था. उन्होंने उड़ान सीरियल देखकर अपने जीवन में कई कदम उठाए. महिला थाना प्रभारी ने यह भी इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके परिवार ने कभी उन्हें लड़के लड़की के भेद के मुताबिक परवरिश नहीं की. वे चाहती है कि मध्य प्रदेश में सभी लड़कियां और महिला बेखौफ होकर शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी कर सके.
कौन है दीपक वंशवार ?
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का कहना है कि दीपक वंशवार जिले का कुख्यात बदमाश है. उसे जीआरपी कटनी ने नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ उस समय 19 अपराध दर्ज थे. आरोपी दीपक पर 10,000 रुपये का इनाम भी रह चुका है. उसके पकड़े जाने के बाद जिला बदर भी किया गया था.
हालांकि कटनी एसपी ने कहा कि कटनी के किसी भी थाने में दीपक वांटेड नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले का कटनी शहर और जिले की पुलिस से लेना देना नहीं है. यह मामला वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान में आया था, जिसके चलते एडिशनल एसपी को पूरा मामले की सच्चाई का पता लगाने को कहा गया था.
ये भी पढ़ें: कटनी GRP थाने में बर्बरता का Video Viral, हरकत में आई MP सरकार, DIG को सौंपी मामले की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

