MP Rajya Sabha Election 2024: राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. उनका राज्यसभा में जाना तय माना जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के गृह नगर से आने वाले उमेश नाथ महाराज वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय संत है. हाल ही में उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके आश्रम पहुंचे थे.
राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर हैं. वह उस समय सुर्खियों में आए थे. जब उन्होंने उज्जैन में सिंहस्थ 2016 के दौरान समरसता स्नान का आयोजन किया था. इसमें गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया था. उमेश नाथ महाराज ने 40 साल पहले उज्जैन के ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के समय आश्रम की स्थापना की थी.
दिग्विजय सिंह से भी है जुड़ाव
धीरे-धीरे आश्रम आम लोगों की आस्था का केंद्र बनता चला गया. उमेश नाथ महाराज वाल्मीकि समाज के संत रहे हैं. उनके बारे में यह कहा जाता है कि उनके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से भी काफी जुड़ाव और संबंध रहा है. इसके अलावा राजनीति के बड़े दिग्गज भी उज्जैन आने पर राष्ट्रीय संत उमेश नाथ महाराज से मिलने जरूर जाते रहते हैं. आज जैसे ही राज्यसभा के प्रत्याशी के रूप में उनका नाम सामना आया वैसे ही आश्रम में बधाई देने वालों का ताता लग गया.
उमेश नाथ महाराज के अनुयायी ने क्या कहा?
राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज से काफी लंबे समय से उज्जैन शहर के हजारों लोग जुड़े हुए हैं. बीजेपी नेता और उमेश नाथ महाराज के अनुयायी सतनारायण खोलीवाल ने बताया कि हमेशा समाज की अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों का उमेश नाथ महाराज द्वारा ध्यान रखा जाता है. उन्होंने समाज सेवा और धर्म के रास्ते बड़ी संख्या में लोगों का कल्याण किया है.
साधु संतों ने भी दी बधाई
उज्जैन में साल 2028 में सिंहस्थ का मेला आने वाला है. ऐसे राज्यसभा के लिए उज्जैन से राष्ट्रीय संत उमेश नाथ महाराज का नाम जाने पर साधु संतों ने भी उन्हें बधाई दी है.
पंडित रामकृष्ण बताया कि उमेश नाथ जी महाराज काफी सरल और सहज है और उनके राज्यसभा में जाने से साधु संत समाज काफी मदद मिलेगी. साधु संत भी सरकार के शेष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश से कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किया उम्मीदवार, किसे दिया टिकट?