Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने ताल ठोकने वाले विवेक कुमार बंटी साहू को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा टिकट देकर नकुलनाथ के सामने मैदान में उतार दिया है. बंटी साहू ने विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कड़ी टक्कर दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महज 34000 वोट से ही बंटी साहू से जीत पाए.


भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सूची में छिंदवाड़ा से विवेक कुमार 'बंटी साहू' को टिकट देकर नकुलनाथ की मुश्किलें बढ़ा दी है. बंटी साहू लगातार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा चुनाव में टक्कर देते आए हैं.


इस बार भी विधानसभा चुनाव में बंटी साहू और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली. जहां मध्य प्रदेश में कई बीजेपी के विधायक 100000 वोटो से जीत दर्ज कराते हुए नजर आए, वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ केवल 34596 वोट से ही जीत दर्ज कर पाए. ऐसे बंटी साहू का नाम शुरू से ही लोकसभा टिकट के लिए चल रहा था. पार्टी ने नकुलनाथ के सामने बंटी साहू को उतार कर लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर का पेंच फंसा दिया है. 


25000 वोट से ही जीत पाए थे कमलनाथ


साल 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी उस समय कमलनाथ सांसद थे कमलनाथ ने लोकसभा से इस्तीफा देकर छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना की सीट से चुनाव लड़ा. इस दौरान भी बंटी साहू ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. हालांकि कमलनाथ में 25000 वोटो से जीत दर्ज कर ली. 


विधानसभा चुनाव में शुरू से आगे चले बंटी साहू


विधानसभा चुनाव 2023 में जब मतगणना शुरू हुई तो पहले राउंड से ही बंटी साहू पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से आगे दिखाई दिए. छिंदवाड़ा इलाके में बंटी ने कमलनाथ से लगातार बढ़त बनाई लेकिन दोपहर तक जब मतगणना अंतिम दौर में पहुंचने लगी तो बंटी साहू धीरे-धीरे पीछे हो गए. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंडला में 2014 में हारे पर प्रत्याशी पर कांग्रेस से फिर लगाया दांव, पढ़ें इस सीट का सियासी समीकरण