MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में कुछ घटनाक्रम से सवाल खड़े हो रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले अशांति कौन फैला रहा है. सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की मंशा क्या है. मशहूर शायर मरहूम राहत इंदौरी के एक शेर से अंदाजा लगाया जा सकता है. 'सरहदों पर बहुत तनाव है क्या, कुछ पता तो करो चुनाव है क्या?' शेर के मायने राजनीतिक खिलाड़ी अच्छी तरह निकालना जानते हैं. मध्यप्रदेश में हो रही घटनाओं से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका बन रही है. पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से साजिशकर्ताओं का मंसूबा नाकाम किया जा रहा है. मगर सवाल बरकरार है कि आखिर कौन गंगा जमुनी तहजीब वाले प्रदेश की छवि खराब करना चाहता है?
खंडवा में इमाम और नमाजी पर जानलेवा हमला
खंडवा में इमाम और नमाजी पर नाबालिग लड़कों ने हमला किया. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया गया है. आरोपियों ने साथियों की मदद से मोहम्मद हाफिज और मोहम्मद तल्हा पर कातिलाना हमला किया. पुलिस को और भी हमलावरों की तलाश है. पूछताछ में नाबालिग बच्चों ने खुलासा किया सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. हमले को पुरानी रंजिश से भी जोड़ा जा रहा है. घटना के बाद से मुस्लिम समाज में रोष है. मुसलमानों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. नाबालिग लड़कों के परिजनों ने भी थाने पर प्रदर्शन किया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.
उज्जैन में 7 गायों के सिर शिप्रा नदी से बरामद
धार्मिक नगरी उज्जैन की शिप्रा नदी में तैरते हुए 7 गायों के सिर मिलने पर हड़कंप मच गया. विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ अन्य हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया. बजरंग दल से जुड़े पिंटू सिंह ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. गौ माता की हत्या करने के बाद सिर पवित्र नदी में बहा दिए गए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक लगातार आंदोलन चलता रहेगा. आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीना ने बताया कि 7 गाय के सिर नदी से बरामद किए गए हैं. पशुओं के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है.