Barefoot Politics of MP: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि नंगे पैर की पॉलीटिक्स कर रहे हैं.अब से छह महीने पहले जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री प्रद्यूम्न सिंह तोमर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़क बनने की वजह से जूते-प्पल त्याग दिए थे. उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए अब भोपाल के बीजेपी समर्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने भी जूते-चप्पल पहनना छोड़ दिया था. भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष आज से जूते चप्पल पहनने की शुरुआत करेंगे.इधर आष्टा में मंडल अध्यक्ष भी सालों से जूते-चप्पल नहीं पहन रहे हैं.
भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष आज से पहनेंगे जूते-चप्पल
भोपाल जिला पंचायत वार्ड क्रमांक एक से मोहन सिंह जाट चुनावी मैदान में थे.मोहन सिंह जाट बीजेपी समर्थित हैं.भोपाल के वार्ड क्रमांक एक में लगभग 65 गांव लगते हैं. इनमें दस हजार परिवार निवास करते हैं.चुनावी समय में मतदाताओं की नाराजगी देखते हुए मोहन सिंह जाट ने प्रण किया था कि चुनाव जीतने के बाद जब तक वे अपने क्षेत्र के दस हजार परिवारों में नहीं पहुंच जाएंगे, उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं कर देंगे,तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे.जिला उपाध्यक्ष मोहन जाट का यह संकल्प पूरा हुआ. वे अपने क्षेत्र के दस हजार परिवारों से मिल लिए हैं. इसलिए मोहन जाट शुक्रवार से जूते-चप्पल पहनने की शुरुआत करेंगे.
मोहन सिंह जाट के अनुसार मतदाताओं की नाराजगी थी कि चुनाव जीतने के बाद कोई दोबारा नहीं आता,इसलिए मैंने यह संकल्प लिया था कि चुनाव जीतने के बाद हर घर में जाउंगा.चुनाव जीतने के दो महीने में ही यह संकल्प पूरा किया था.मैं अपने क्षेत्र के हर घर में गया. इसके साथ में बूंदी के लड्डू लेकर गया.परिवारजनों का मुंह मीठा कराया और यह संकल्प मैंने दो महीने ही पूरा कर लिया था. इसके साथ ही एक संकल्प और लिया था वह यह था कि ग्राम निपानिया पहाड़िया स्थित कुलदेवी के मंदिर में कथा कराएंगे.27 अप्रैल को कथा करवाई गई. इसके एक दिन पहले धार्मिक अनुष्ठान हुए. इसके बाद से आज 28 अप्रैल से जूते-चप्पल पहनने की शुरुआत करुंगा.
मंत्री जी था यह संकल्प
इसी तरह छह महीने पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री प्रद्यूम्न सिंह तोमर ने संकल्प लिया था कि जबतक उनके विधानसभा क्षेत्र की सड़क नहीं बन जाती है,वे नंगे पैर ही चलेंगे.मंत्री तोमर लंबे समय तक नंगे पैर रहे. सड़क निर्माण होने के बाद सिंधिया ने उन्हें चप्पल पहनाई थी.
वहीं सीहोर जिले के आष्टा तहसील के नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा भी नंगे पैर ही रहते हैं.सीएम का आयोजन हो या पार्टी की महत्वपूर्ण बैठकें हों, गर जगह अतुल शर्मा नंगे पैर ही नजर आते-जाते हैं.हालांकि मंडल अध्यक्ष का क्या संकल्प है,इसकी जानकारी अभी तक उन्होंने नहीं दी है. बहरहाल मंडल अध्यक्ष के नंगे पैर रहना भी चर्चा में रहता है.
ये भी पढ़ें