भोपाल: सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के बयान के बाद उन पर बीजेपी (BJP) का हमला लगातार जारी है.ताजा हमला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने बोला है. शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह खाते हिंदुस्तान का है और गाते पाकिस्तान की हैं.
बीजेपी विधायक ने क्या सलाह दी
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह अब जब भी सर्जिकल स्ट्राइक हो या पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपो को उड़ाया जाए या बम फेंके जाए, तब इन महापुरुषों को विमान के नीचे बांधकर ले जाया जाए. इनको भी बमों के साथ पटक दिया जाए. जिससे जब ये भारत लौटकर आएं तो गिनती अक्षरश:बता दें कि कितने आतंकवादी कैंप उड़े और कितने आतंकवादी मारे और कौन-कौन वहां आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने वाला था. शर्मा ने कहा कि यह भारत की सेना का मनोबल गिराने का बयान देते हैं लेकिन सेना का मनोबल गिरने वाला नहीं हैं.
शर्मा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का डीएनए ही पाकिस्तान परस्ती की है. उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, उसमें टुकड़े टुकड़े गैंग साथ चल रही है. राहुल गांधी सवाल करते हैं कि सेना कमजोर हो गई हैं. यह देशभक्ति नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह के राज में कभी मध्य प्रदेश सिमी का गढ़ था.उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि यह कैसे भारत जोड़ो यात्रा है?
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा है
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव जम्मू-कश्मीर में है.सोमवार को दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया.उन्होंने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए,लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है.केवल झूठ के पुलिंदे पर यह राज कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ना संसद में पेश की गई और ना ही सार्वजनिक की गई.दिग्विजय ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों का मामला भी उठाया.
ये भी पढ़ें