MP Politics: शिवराज से क्यों दूरी बना रहे BJP के विधायक? सीएम के कार्यक्रम में नहीं आए तीन MLA
MP News: शाहगंज में आयोजित गौरव दिवस समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान आए थे. इस कार्यक्रम में इछावर के विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर के विधायक सुदेश राय और आष्टा के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय नहीं आए.
Sehore News: राजनीति में कब कौन किसका करीब हो जाए और कब दूरी बना ले कुछ कहा नहीं जा सकता. जैसा कि इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर में देखा जा रहा है. सीहोर में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रमों में सीहोर के बीजेपी विधायक दूरी बनाते दिख रहे हैं. सोमवार को भी ऐसा ही देखने को मिला. बुदनी विधानसभा के शाहगंज में गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए, लेकिन जिले के तीन विधायकों ने इस समारोह से दूरी बनाई.
ये तीन विधायक रहे नदारद
दरअसल, शाहगंज में गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे. इस समारोह से सीहोर जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर सीट के विधायक सुदेश राय और आष्टा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने दूरी बनाई. विधायकों का यह व्यवहार अब चर्चा का विषय बना गया है. समारोह में सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सीहोर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, आष्टा विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर आदि शामिल हुए.
'नीयत और नीति ठीक तो...'
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि सरकार की नीयत और नीति दोनों ठीक हो तो तस्वीर और तकदीर बदलती है. प्रदेश में जनता की तकदीर और प्रदेश तस्वीर बदलने का महाअभियान चल रहा है. मेरी जिंदगी का मकसद है, आपकी जिंदगी में खुशहाली लाना. इसके लिए मैं निरंतर कार्य कर रहा हूं. यदि आपकी जिंदगी खुशहाल होती है तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक है. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज नगर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितलाभ और स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए.
'महिलाओं का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता'
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहनों का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है. लाडली बहन योजना महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी योजना है. आगामी 25 मार्च से इस योजना के फार्म भरवाए जाएंगे और 10 जून को बहनों के खातों में पैसा आ जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 56 हजार गरीब बेटियों की शादी सरकार ने करवाई है. वहीं 44 लाख 40 हजार बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है.
सभी पात्रों का कराया सुरक्षा बीमा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने शाहगंज के गौरव दिवस पर सभी नागरिकों को सुरक्षा बीमा कराने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि शाहगंज के सभी नगरवासियों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करा कर शाहगंज नगर को देश का पहला नगर बना दिया है. उल्लेखनीय है कि विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत सभी पात्र नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराने का अभियान चलाया गया. सुरक्षित सीहोर अभियान में शाहगंज नगर के सभी पात्र नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराया गया है.
ये भी पढ़ें