MP News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सलमान खुर्शीद की किताब से उपजे विवाद पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि आखिर क्यों कश्मीरी पंडितों का जिक्र सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी काटो और राज करो की सोच के साथ चल रही है लेकिन अब यह सब नहीं चलने वाला.


उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब का विवाद इसलिए पनपा क्योंकि किताब में जो तथ्य दिए गए हैं, वह एक तरफा हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद तथ्यों को छुपाने की वजह से भी बना है. जिस प्रकार से सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना बोको हराम से की है, यह बहुत ही गलत है. गौरतलब है कि बीते दिनों सलमान खुर्शीद की 'सनराइज ओवर अयोध्या' नामक किताब का विमोचन एक समारोह में किया गया था, जिसमें कांग्रेस के कई कद्दावर चेहरे भी शामिल हुए थे. बहरहाल पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना बोको हराम से करने के बाद विवाद बेहद गहरा गया. मध्यप्रदेश में तो इस पुस्तक पर बैन लगाने की बात की जा चुकी है. 


केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना 


केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने 15 नवंबर को भोपाल में आयोजित हो रहे आदिवासियों के जनजातीय गौरव दिवस के बहाने भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आजादी के अमृत महोत्सव के चलते सभी अनसंग हीरोज को सरकार नमन कर रही है. इसी से जुड़ा एक बड़ा आयोजन 15 नवंबर को भोपाल में आयोजित हो रहा है. आजादी को लेकर हाल ही में सुर्खियां बना अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान भी विवादों में है. जब केंद्रीय मंत्री मेघवाल से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो वह बचते नजर आए. 


ये भी पढ़ें :-


Petrol-Diesel Price in MP Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आई मामूली कमी, जानें इदौर, भोपाल समेत प्रमुख शहरों में आज क्या है रेट


MP News: मध्य प्रदेश की अदालतों में अलग-अलग पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल्स