Jitu Patwari attacks BJP: मध्य प्रदेश के कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी याद आ गए. एक दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने से पहले जीतू पटवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संसद से जुड़ा किस्सा सुनाया. दरअसल यह किस्सा उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा से हटाई गई जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को लेकर सुनाया है.


नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत इतनी बढ़ गई है कि अब वे महापुरुषों की तस्वीरें भी सदन में रखना नहीं चाहती है. पटवारी ने कहा कि बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने सदन में कहा था कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर सदन में होनी चाहिए, जिसके बाद सदन में नेहरू की तस्वीर लगाई गई थी. ऐसे नेता की भावनाओं को भी बीजेपी ने दरकिनार किया है. बीजेपी अब अपने वरिष्ठ नेताओं की भावनाओं की भी कद्र नहीं कर रही है. यही वजह है कि अब जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाया गया है. यह दर्शाता है कि बीजेपी में किस तरह से नफरत भरी हुई है.


सड़क पर उतर बीजेपी सरकार को घेरने की रणनीति
नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने माइक थामने के साथ ही अपने भाषण के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया कि अब संगठन में कुर्सी से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं को सड़क पर नजर आना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार को सड़त पर उतरकर घेरा जाएगा और चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र को निभाने के लिए मजबूर किया जाएगा. पटवारी ने विधानसभा चुनाव की हार के गम को कम करने के लिए हारे हुए प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं से निराश नहीं होने की बात कही.


बीजेपी को याद दिलाएंगे वचन, नहीं पूरे किए वादे तो... 
नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन से भोपाल तक बीजेपी के वचन पत्र को अपने हाथ में लेकर चले. जीतू पटवारी ने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के वचन पत्र को अपने हाथ में रखे और जनता के बीच जाकर उसे बताए कि बीजेपी सरकार अपने वचनों को पूरा नहीं कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने चुनाव में दिए गए वचन पत्र के अनुसार वचन पूरे नहीं किए तो जनवरी के अंत में भोपाल में 2 लाख कार्यकर्ताओं के साथ रैली की जाएगी.


Madhya Pradesh: कभी MP पर राज करने वाले शिवराज-कमलनाथ अब सिर्फ विधायक, दोनों के पास न कोई जिम्मेदारी न ही कोई पद