Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पत्नी क्षिप्रा पटेल ने जबलपुर के महिला पुलिस थाने में उनके खिलाफ दो पेज की शिकायत दी है. क्षिप्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को फिलहाल परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया है, जहां से फिलहाल दोनों पक्षों को पारिवारिक मसला आपसी रजामंदी से सुलझाने की समझाइश दी गई है.
रंजीत पटेल की पत्नी क्षिप्रा पटेल ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि 2019 में शादी के वक्त भरपूर दहेज देने के बावजूद उनका पति और परिवार 25 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा है और दहेज के लिए उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. क्षिप्रा का आरोप है कि रंजीत पटेल और उसके परिवार ने शादी में 40 लाख का सामान, 15 लाख रुपये नगद और 20 तोला सोना लिया था. इसके बाद भी और दहेज की मांग करते हुए उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.
क्षिप्रा का आरोप- पति की बहन करती है मारपीट
क्षिप्रा ने शिकायत में रंजीत पटेल की बहन समेत बाकी परिवार वालों पर भी संगीन आरोप लगाए हैं. क्षिप्रा का आरोप है कि रंजीत की बहन उसके साथ मारपीट करती थी. अप्रैल में बेटे के जन्म के बाद भी ससुराल वालों के बर्ताव में कोई फर्क नहीं आया. क्षिप्रा का कहना है कि उसके साथ घर पर नौकर जैसा बर्ताव किया जाता था. रंजीत और उसके परिजन दहेज न लाने पर दूसरी शादी करने की धमकी भी देते थे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर शनिवार को महिला थाने में पूरे दिन गहमागहमी थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष की शिकायत लेकर उनकी पत्नी महिला थाने पहुँची थी,जहाँ परिवार परामर्श केंद्र ने उनकी शिकायत सुनी. रंजीत पटेल को भी मौके पर बुलवाया गया. अब पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी अंशुमान शुक्ला का कहना है कि दोनो पक्षों में सुलह करवाने की कोशिश की जा रही है और उन्हें एक सप्ताह में आपसी रजामंदी से मामला निपटाने की समझाइश दी गई है.
दहेज मांगने के आरोप झूठे- रंजीत पटेल
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यदि इसके बाद भी दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनती तो फिर पुलिस मुकदमा दर्ज करके आगे की कर्रवाई करेगी. वहीं एबीपी डिजिटल से बातचीत में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कहा कि 18 माह से उनकी पत्नी अलग रह रही थी. दो माह पहले उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में केस लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है. दहेज मांगने के आरोप झूठे हैं.
ये भी पढ़ें-
सरकार ने दिया झटका! नए साल से कपड़े और जूते-चप्पल हो जाएंगे और महंगे, हो गया ये बड़ा बदलाव