MP Assembly Elections 2023: दिल्ली और पंजाब में सत्ता पाने और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल  करने के बाद से ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) उत्साहित है. अपनी राजनीतिक महात्वाकांक्षा को पूरा करने के क्रम में इसने अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.


इस बीच एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बड़ा ओपिनियन पोल कराया है जिसमें पोल में शामिल लोगों से अलग-अलग तरह के सवाल पूछे गए हैं. उनसे एक सवाल यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि आप के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान होगा? जानिए लोगों ने क्या दिया जवाब?


एबीपी-सी वोटर के सर्वे में शामिल 42 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आप, कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है जबकि 39 फीसदी ऐसे हैं जिन्हें ऐसा नहीं लगता कि दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का नुकसान पहुंचा पाएगी. 19 प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब 'पता नहीं' में दिया है. यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून के बीच किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


मेयर चुनाव जीतकर पहले ही कर चुकी है एंट्री
बता दें कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में जीत हासिल करके एमपी में पहले ही अपनी एंट्री दर्ज करा चुकी है. मार्च महीने में आप ने विधानसभा की सभी 230 सीटों पर चुनाव  लड़ने का एलान कर दिया था. उसके बाद दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश का दौरा भी कर चुके हैं. 


(abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें- Vegetable Price Hike: टमाटर पर महंगाई की मार, एक हफ्ते के अंदर एमपी में दाम पहुंचा 100 के पार