MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट और एक बार फिर बाढ़ आने का संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस संदेश ने किसानों में भी खलबली मचा दी है. हालांकि इस मैसेज की कितनी सच्चाई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने स्पष्ट जानकारी दे दी है. लोगों को यह जानना भी जरूरी है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मैसेज में कितनी सच्चाई होती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यहां पर भयावह बाढ़ आ सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ और खरगोन में अप्रत्याशित वर्षा हो सकती है, जिससे बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं.


सबसे चौंकाने वाली बात है कि इस मैसेज में मौसम विभाग के अधिकारियों का भी उल्लेख किया गया है. जब पूरे मामले को लेकर एबीपी न्यूज ने मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने इस संदेश को गलत बताया. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि 23 और 24 सितंबर को मध्य प्रदेश के कुछ संभागों में मध्यम बारिश हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में अब बाढ़ जैसे कहीं भी हालात बनने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. एमपी के कुछ जिलों में जरूर वर्षा होगी मगर अभी अति भारी बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. 


चार संभाग में बारिश होने की भविष्यवाणी
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि 24 सितंबर तक बारिश की संभावना है. इसके बाद मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में कम बारिश होगी. अब एक साथ भारी बारिश की संभावना नहीं रहेगी. इस बयान से स्पष्ट है कि अब मानसून और बारिश का मौसम जाने वाला है. 


सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से किसानों में खलबली
सोशल मीडिया पर अति भारी वर्षा को लेकर वायरल हो रहे मैसेज से किसानों में खलबली मची है. किसान संजय पटेल के मुताबिक अब गांव में फसल काटने का मौसम आ गया है. इस अति भारी वर्षा के संदेश ने किसानों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग द्वारा स्थिति स्पष्ट किए जाने से किसानों में संतोष है. उन्होंने यह भी कहा कि सही जानकारी सामने आने से अब गलत मैसेज भी कम वायरल होगा.


ये भी पढ़ें:


Ujjain News: उज्जैन में रोजगार दिवस समारोह में पहुंचे सीएम शिवराज, नौकरियों को लेकर किया बड़ा दावा