Shivraj Singh Chouhan: क्या देश के नए कृषि मंत्री होंगे शिवराज सिंह चौहान? नड्डा से मुलाकात के बाद आज तय होगा पूर्व CM का भविष्य
Shivraj Singh Chouhan in Delhi: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलते हुए मोहन यादव को इस पद पर बैठाया है. तब से ये कयास लगने लगे हैं कि शिवराज सिंह चौहान को देश का कृषि मंत्री बनाया जा सकता है.
Shivraj Singh Chouhan Future: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Sivraj Singh Chauhan) का राजनीतिक भविष्य आज मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में तय होगा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिवराज सिंह चौहान को मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद शिवराज का यह पहला दिल्ली दौरा होगा.
शिवराज के कारण मोहन हैं असहज
मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी अलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली बुलाना चाहता है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री का पद ऑफर हो सकता है. इसके अलावा उन्हें विदिशा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए भी कहा जा सकता है. पार्टी संगठन से जुड़े लोगों ने केंद्रीय नेतृत्व को यह रिपोर्ट दी है कि वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रिय और सक्रियता के चलते सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.
शिवराज को नहीं पता क्या होगी बातचीत
पार्टी सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान मंगलवार सुबह दिल्ली रवाना होंगे और दिन में नड्डा से मिलेंगे. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे नहीं पता कि किन मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे बुलाया है. मैं मिलने दिल्ली जा रहा हूं.' दिल्ली में शिवराज और नड्डा की इस मुलाकात को लेकर मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में तमाम अटकलें लगाई जा रहीं हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी चौहान को कोई नई जिम्मेदारी दे सकती है.
मध्य प्रदेश नहीं छोड़ना चाहते शिवराज
सूत्र तो यह भी बताते है कि शिवराज सिंह चौहान को नरेंद्र सिंह तोमर के इस्तीफे की वजह से खाली कृषि मंत्रालय दिया जा सकता है. वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह फिलहाल मध्य प्रदेश नहीं छोड़ना चाहते हैं. उनका प्लान है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों को जिताने का काम अपने हाथ में लें. हालांकि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शिवराज के लिए क्या भूमिका तय की है, इसका खुलासा अब एक-दो दिन में हो जाएगा.